Paytm, Jack Ma, Ant Group: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक खबर चालायी कि भारत और चीन के बीच तनाव को देखते हुए चीन के अरबपति कारोबारी जैक मा की अलीबाबा की सहयोगी कंपनी एंट ग्रुप भारतीय डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बचने की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलीबाबा की सहयोगी एंट ग्रुप जल्द ही पेटीएम में अपनी 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा. इसमें कहा गया है कि तनाव के मद्देनजर भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है.
बता दें कि इस साल जून में लद्दाख सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन के कई मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था. साथ ही चीन के निवेश नियमों को सख्त कर दिया है.
Also Read: Paytm की सर्विस अब फ्री नहीं रही, जान लें यह जरूरी बात
The Reuters story is untrue. We are disappointed that Reuters decided to run the story based on false information. pic.twitter.com/2LhVVYWFQj
— Ant Group (@AntGroup) December 2, 2020
अब चाइनीज एंट ग्रुप ने रॉयटर्स की उस खबर का खंडन किया है, जिसमें सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि कंपनी पेटीएम में 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रही है. इसको लेकर एंट ग्रुप की तरफ ट्वीट किया गया है. इसको लेकर पेटीएम की तरफ से भी ट्वीट कर सफाई दी गई है. फिलहाल एंट ग्रुप और पेटीएम की तरफ से इस खबर का खंडन किया गया है.
This is false & clickbait news.
Sad to see a responsible organisation publish an untrue headline & article, when both @antgroup and us have officially denied it. pic.twitter.com/dimV2R6vqK
— Paytm (@Paytm) December 2, 2020
उल्लेखनीय है कि एंट ग्रुप चाइनीज अरबपति और अलीबाबा के मालिक जैक मा की कंपनी है. भारतीय स्टार्टअप में एंट ग्रुप ने अब तक 4 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिसकी मार्केट वैल्यू 4.8 अरब डॉलर हो चुकी है.
Also Read: Paytm Money ने पेश किया ETF, 16 रुपये से कीजिए निवेश की शुरुआत, यहां जानें डीटेल