25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jeep Avenger पेट्रोल की डिटेल्स हुई लीक, पाएं इंजन और फीचर्स की पूरी जानकारी

Jeep जल्द अपने Avenger 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. बता दें इसी इंजन का इस्तेमाल Citroen C3 में किया गया है. उम्मीद है कंपनी साल 2023 के शुरूआती दौर में ही इस कार को लॉन्च करेगी. चलिए इस SUV से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Jeep Avenger SUV Specs: जीप जल्द ही यूरोपियन मार्केट में अपनी Avenger SUV को लॉन्च करने वाली है. बता दें कुछ ही समय पहले इस SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के डिटेल्स कंपनी ने ग्राहकों के सामने पेश किया है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी की तरफ से यह सबसे छोटे साइज की पेट्रोल पॉवर्ड SUV होगी. शुरूआती दौर में इस कार की बिक्री सिर्फ यूरोप में की जाएगी लेकिन, उसके कुछ ही समय के अंदर इस कार की बिक्री बाकी सभी देशों में भी शुरू कर दी जाएगी. चलिए इस SUV के इंजन, डिजाइन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Jeep Avenger Engine

Jeep Avenger के इंजन पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 100hp की पावर जेनरेट कर सकता है. तुलना के लिए बता दें Citroen ने भी अपनी C3 के टॉप स्पेक वेरिएंट में इसी इंजन का इस्तेमाल किया है लेकिन C3 का इंजन 110hp की पावर जेनेट कर सकता है. Jeep की तुलना में यह इंजन 10hp ज्यादा पावरफुल है. कंपनी इस कार में सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन देने वाली है और फिलहाल कंपनी के तरफ से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बारे में कंपनी के तरफ से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है.

Also Read: क्या आपने देखी Jeep की नयी Grand Cherokee? लॉन्च डेट से फीचर्स तक की यहां पाएं पूरी जानकारी
Jeep Avenger Features

जीप एवेंजर के फीचर्स की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो इसमें कंपनी 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दे सकती है. इसके डैशबोर्ड पर ही आपको रेक्टेंगुलर शेप का AC वेंट देखने को मिल सकता है. वहीं इस कार में एम्बिएंट कलर लाइट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई कूल और आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Jeep Avenger Design

इस SUV का डिजाइन काफी हद तक जीप के ऑनगोइंग मॉडल्स की तरह ही होने की उम्मीद है. इसके फ्रंट में आपको 7 स्लॉट ग्रिल देखने को मिल जाएंगे. इसके बोनेट लाइन के नीचे ही DRLs भी दिए जाने वाले हैं. बता दें इस कार में 18 इंच का अलॉय व्हील दिया जा सकता है और वहीं इसके रियर की बात करें तो इसमें आपको X शेप का टेल लैंप भी मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें