-
Jio Phone 5G फोन की शुरुआती कीमत 8,000 रुपये हो सकती है
-
जियो का यह फोन भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है
-
रिलायंस जियो 5G फोन स्मार्टफोन Pragati OS पर काम करेगा
Jio Phone 5G Price and Specifications Details in Hindi : भारत में 5जी नेटवर्क तेजी से अपनी पहुंच बढ़ा रहा है. आज की तारीख में 4जी से ज्यादा 5जी स्मार्टफोन बिक रहे हैं और लगभग हर ब्रांड नया मोबाइल फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ ही लॉन्च कर रहा है. बाजार में 5जी स्मार्टफोन के इतने सारे ऑप्शंस आ गये हैं कि अब लोग सबसे कम कीमत में सबसे बेहतर 5जी फोन तलाश कर रहे हैं. खबर है कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो सबसे सस्ता 5जी फोन Jio Phone 5G लॉन्च कर इस बाजार का खेल पलट सकती है.
रिलायंस जियो का जियो फोन 5जी भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन हो सकता है. कुछ समय पहले काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें Jio Phone 5G की कीमत और फीचर्स का जिक्र किया गया था. इसमें बताया गया था कि रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
Also Read: JIO का सबसे सस्ता रिचार्ज! 8 रुपये से कम खर्च में सालभर अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग
-
Display – 6.5 inch HD+
-
Rear Camera – 13MP + 2MP
-
Selfie Camera – 8MP
-
RAM – 4GB
-
Storage – 32GB
-
OS – Pragati OS
-
Processor – Qualcomm Snapdragon 480
-
Battery – 5,000mAh
जियोफोन 5जी को तैयार करने में गूगल और क्वॉलकॉम मिलकर जियो की मदद कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रिलायंस जियो कंपनी इस साल दीपावली तक इस इस सस्ते मोबाइल फोन को मार्केट में उतार देगी. गौरतलब है कि अभी भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन LAVA Blaze 5G है जो 10,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है. आपको बता दें कि जियो की ओर से अभी तक Jio Phone 5G की लॉन्च को लेकर डीटेल शेयर नहीं की गई है.