25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zoom ऐप का क्लोन JioMeet हो गया ज्यादा सुरक्षित, जुड़े नये सिक्योरिटी फीचर्स

jiomeet, security features, hacking, reliance jio, zoom, video conferencing app: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी असीमित मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट' में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर जोड़े हैं. इसका मकसद जूम जैसे ऐप पर हुए साइबर हमलों से और हैकरों से ऐप की सुरक्षा करना है. जूम ऐप पर हुए हैकरों के हमले में लोगों को उनकी स्क्रीन पर अभद्र तस्वीरें दिखनी शुरू हुई थीं.

JioMeet, Security Features, Reliance, Zoom, Video Conferencing App: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी असीमित मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर जोड़े हैं. इसका मकसद जूम जैसे ऐप पर हुए साइबर हमलों से और हैकरों से ऐप की सुरक्षा करना है. जूम ऐप पर हुए हैकरों के हमले में लोगों को उनकी स्क्रीन पर अभद्र तस्वीरें दिखनी शुरू हुई थीं.

कंपनी ने कहा कि जियोमीट पर ग्राहक 24 घंटे मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. यह ऐप कूट भाषा और पासवर्ड से सुरक्षित है. कंपनी ने कॉन्फ्रेंस आयोजित करनेवाले के लिए अतिरिक्त सुरक्षा फीचर भी ऐप में जोड़े हैं. इस सुरक्षा फीचर के तहत उसे बिना लॉगइन या अपनी पहचान जाहिर करे कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले को रोकने का अधिकर मिलता है.

सूत्रों ने बताया कि जियोमीट ने सबके लिए अपना परिचालन शुरू करने के एक हफ्ते के भीतर ही सुरक्षा से जुड़़े कई फीचर जोड़े हैं. जूम के बारे में मिली खबरों को देखते हुए कंपनी ने एहतियाती कदम उठाये हैं. कंपनी ने कहा कि जियोमीट का अपडेटेड संस्करण अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.

Also Read: JioMeet App पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें? आइए जानें…

इस ऐप की खासियत यह है कि इसमें एक बार में 100 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. बता दें कि कंपनी इस ऐप पर पिछले काफी समय से काम कर रही थी. कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों में वीडियो कॉलिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसे देखते हुए कंपनी ने अपने इस वीडियो कॉलिंग ऐप को लॉन्च किया है.

इस ऐप का सीधा मुकाबला Zoom, Google Meet, hangout, Microsoft Team, Skype जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप्स से होगा. Jio Meet को Google Play Store और Apple iOS App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

बता दें कि Jio Meet ऐप का बीटा वर्जन मई में रोल आउट किया गया था. अब इस ऐप के स्टेबल वर्जन को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. मालूम हो कि जूम वीडियो कॉलिंग ऐप के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने पिछले दिनों प्राइवेसी पॉलिसी के लिए गाइडलाइंस भी जारी किया गया था. इसके बाद जूम ने अपने ऐप को अपडेट किया था. ऐसे में यह स्वदेशी ऐप यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है.

Also Read: JioMeet: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, इसकी यह खूबी है औरों से अलग…

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें