22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर मैसेज आया- क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? और बंदे ने लाखों रुपये डुबा दिये

whatsapp video call fraud - व्हाट्सऐप पर वीडियाे कॉल के जरिये लोगों को जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने का खेल जोर पकड़ चुका है. आपकी जरा सी लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है.

WhatsApp Video Call Fraud: व्हाट्सऐप पर वीडियाे कॉल के जरिये लोगों को जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने का खेल जोर पकड़ चुका है. आपकी जरा सी लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय नावेद खान को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप के जरिये एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था- ”क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब दीजिए. खान ने जैसे की ‘हां’ में जवाब दिया, उसे एक लड़की ने वीडियो कॉल किया, जिसने खुद को आगरा की रहने वाली पूजा बताया.

लड़की ने वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने शुरू किये

नावेद खान ने पुलिस के पास दर्ज करायी गई शिकायत में कहा, लड़की ने वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतारने शुरू किये और मुझे भी पतलून उतारने को कहा. मैंने अपने कपड़े पूरी तरह नहीं उतारे, लेकिन उसने इसे रिकॉर्ड कर लिया. बाद में मुझे व्हाट्सऐप पर संदेश मिला कि वे मेरी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया साइट पर डालने वाले हैं.

Also Read: WhatsApp New Feature: 1 अकाउंट को 4 जगह चला सकते हैं आप, यहां जानें तरीका
‘आपके खिलाफ एक शिकायत मिली है’

खान ने कहा, मैंने डर के कारण अपने फोन से व्हाट्सऐप डिलीट कर दिया और सभी सोशल मीडिया खातों को भी डिलीट कर दिया, लेकिन अगले दिन मुझे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने मुझसे कहा कि वह दिल्ली पुलिस के साइबर सेल का अधिकारी है. उसने कहा कि उसे मेरे खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर वह वारंट जारी करने वाला है.

वीडियो कॉल पर बिछाया जाल

शिकायत के मुताबिक, खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने खान से वीडियो कॉल करने को कहा, जिसके कारण उसने अपने फोन में व्हाट्सऐप फिर से डाउनलोड किया और उससे बात की. बाद में उस व्यक्ति ने वीडियो डिलीट कराने में मदद पाने के लिए खान से मोनू पांचाल नाम के व्यक्ति से संपर्क करने को कहा.

बाद में पैसे लौटा दिये जाएंगे

शिकायत के अनुसार, जब खान ने पांचाल को फोन किया, तो उसने इस काम के लिए 21,800 रुपये मांगे. उसने यह भी वादा किया कि यह धन बाद में लौटा दिया जाएगा.

अलग-अलग अकाउंट में मांगे गए पैसे

खान ने अपनी शिकायत में कहा, ”पांचाल ने मुझे एक्सिस बैंक के एक खाते का विवरण भेजा, जो जतिन कुकरेजा के नाम पर था. मैंने पैसे भेज दिये, लेकिन मुझसे उतनी ही राशि तीन बार यानी कुल 64,500 रुपये भेजने को कहा गया, क्योंकि तीन और वीडियो भी डिलीट करने थे. मुझे यह राशि एचडीएफसी बैंक के एक अन्य खाते में जमा करने को कहा गया, जो रामगोपाल के नाम पर था.” खान के पास कुछ समय बाद फिर से पांचाल का फोन आया. पांचाल ने कहा कि उसने साइबर प्रकोष्ठ अधिकारी को इस मामले को लेकर एक ईमेल लिखा है और खान को अधिकारी से बात करनी चाहिए.

और कोई चारा नहीं बचा

खान ने कहा, ”मैंने जब साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारी को फोन किया, तो उसने मुझसे डेढ़ लाख रुपये और मांगे. मेरे अनुरोध करने पर उसने रकम कम कर दी और मैंने उसे पैसे दे दिए, लेकिन वह बार-बार और रकम मांगने लगा.” खान ने कहा कि उसके पास पुलिस में मामला दर्ज कराने के सिवा कोई चारा नहीं बचा. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

अश्लील वीडियो दिखाकर जाल में फांसना

साइबर प्रकोष्ठ ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. जांचकर्ताओं ने कहा कि रिकॉर्ड किये गए अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को फंसाना और पैसे ऐंठना साइबर अपराधियों का आम हथकंडा बन गया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें