14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL FREE में दे रहा 4G SIM, कॉल से जुड़ी यह सर्विस भी हुई मुफ्त, ऐसे उठाएं फायदा

BSNL Prepaid Mobile Recharge Plans: सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल (BSNL) ने अपना फ्री 4जी सिम (FREE 4G SIM) ऑफर 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. खास बात यह है कि BSNL का 4जी सिम फ्री मिल रहा है.

BSNL Prepaid Mobile Recharge Plans: सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल (BSNL) ने अपना फ्री 4जी सिम (FREE 4G SIM) ऑफर 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. खास बात यह है कि BSNL का 4जी सिम फ्री मिल रहा है.

नये 4जी सिम के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को मुफ्त कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा भी दे रही है. हालांकि BSNL का 4जी सिम ऑफर फिलहाल केवल केरल के लिए है. ऐसे में अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और केरल में हैं, तो अपग्रेड करने के लिए आपको शायद इससे बेहतर दूसरा मौका नहीं मिलेगा.

BSNL Free 4G SIM वाला ऑफर केवल केरल सर्कल में 31 मार्च तक वैध है. पहले यह ऑफर 31 जनवरी तक ही था. आमतौर पर कंपनी 4जी सिम के लिए 20 रुपये का शुल्क लेती है, लेकिन इस ऑफर के तहत BSNL के सभी 2G-3G ग्राहकों को मुफ्त में 31 मार्च 2021 तक 4जी सिम कार्ड मिलेगा. यह ऑफर नये और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. MNP करानेवाले यूजर्स को 100 रुपये का पहला रिचार्ज (FRC) कराना होगा.

Also Read: BSNL Annual Plan में हुआ बड़ा बदलाव, अब रोज मिलेगा 2GB डेटा

BSNL ने 1,999 रुपये वाले अपने ऐनुअल प्लान में हाल ही में फेरबदल किया है. 1 फरवरी 2021 से BSNL के 1,999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान में पहले हर दिन 3GB डेटा मिलता था, लेकिन 1 फरवरी से इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

BSNL के 1,999 रुपयेवाले सालाना प्लान (BSNL Rs 1999 annual prepaid plan) में मिलनेवाले अन्य बनिफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है. डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा, 1999 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहक Eros Now के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही, 60 दिन के लिए लोकधुन कंटेंट का भी फायदा मिलता है.

BSNL के 1,999 रुपयेवाले सालाना प्लान के साथ मिलनेवाले डेटा बेनिफिट्स में बदलाव के बाद बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान ही ऐसा प्लान होगा, जिसमें सालभर के लिए रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा.

Also Read: BSNL से सस्ता कोई नहीं! 135GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी बस इतने में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें