15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Urban Cruiser लॉन्च; यहां जानिए कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डीटेल

Toyota Urban Cruiser Launch, Price, Specifications: जापान की पॉपुलर कार मेकर कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर लॉन्च कर दी है (Toyota Urban Cruiser Compact SUV Launched In India). यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) का ही दूसरा रूप है, जो टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत लॉन्च की गई दूसरी कार है. इस साझेदारी के तहत आने वाली पहली कार Toyota Glanza थी, जो Maruti Suzuki Baleno पर आधारित है.

Toyota Urban Cruiser Launch, Price, Specifications: जापान की पॉपुलर कार मेकर कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर लॉन्च कर दी है (Toyota Urban Cruiser Compact SUV Launched In India). यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) का ही दूसरा रूप है, जो टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत लॉन्च की गई दूसरी कार है. इस साझेदारी के तहत आने वाली पहली कार Toyota Glanza थी, जो Maruti Suzuki Baleno पर आधारित है.

नयी टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) एसयूवी की कीमत 8.40 लाख से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. Urban Cruiser को तीन वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है. इसकी डिलिवरी मिड-अक्‍टूबर में शुरू होगी, जबकि बुकिंग पहले से ही शुरू है. यह एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और हाल ही में आयी Kia Sonet जैसी गाड़ियों के साथ होगा. कंपनी का कहना है कि टोयोटा की यह एसयूवी खासकर महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए है.

Vitara Brezza से कितनी अलग?

अर्बन क्रूजर भारतीय बाजार में टोयोटा की सबसे छोटी और पहली सब-कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) है. मारुत‍ि ब्रेजा से अलग लुक देने के लिए इसके फ्रंट में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव किये गए हैं. इनमें 2-स्‍लेट क्रोम ग्रिल, नयी स्‍टाइल की फॉग लैम्‍प हाउसिंग और स्प्लिट एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प शामिल हैं, जो अर्बन क्रूजर को मारुत‍ि ब्रेजा से अलग बनाते हैं.

टोयोटा ने इस एसयूवी को कई कलर ऑप्‍शन में पेश किया है, जिनमें सिंगल टोन और ड्यूल टोन शामिल हैं. सिंगल टोन में ब्‍लू, ब्राउन, वाइट, ऑरेंज, सिल्‍वर और ग्रे कलर मिलेंगे. वहीं, ड्यूल टोन में ब्‍लू-ब्‍लैक, ब्राउन-ब्‍लैक और ऑरेंज-व्हाइट शामिल हैं.

अर्बन क्रूजर का इंटीरियर मारुत‍ि ब्रेजा जैसा ही है. हालांकि, इसमें स्‍टीयरिंग व्हील पर टोयोटा का लोगो और ब्‍लैक-डार्क ब्राउन ड्यूल टोन कलर स्‍कीम दी गई है, जो अर्बन क्रूजर के कैबिन को ब्रेजा से अलग बनाते हैं.

https://twitter.com/Toyota_India/status/1308700130397298688
Also Read: Maruti ला रही Alto 800 से भी सस्ती कार, जानें कब होगी लॉन्चिंग

Urban Cruiser के फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो टोयोटा अर्बन क्रूजर के सभी वेरिएंट में पुश-बटन इंजन स्‍टार्ट-स्‍टॉप और ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलेंगे. एसयूवी में ऑल-एलईडी लाइटिंग पैकेज मिलता है. टोयोटा की इस छोटी एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्‍ले और ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट स‍िस्‍टम, क्रूज कंट्रोल और इलेक्‍ट्रो-क्रोमिक रियरव्‍यू मिरर जैसे फीचर हैं.

इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में ड्यूल एयरबैग्‍स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर व्‍यू कैमरा, ISOFIX चाइल्‍ड सीट माउंट्स जैसे फीचर मिलेंगे.

Urban Cruiser का इंजन और पावर

अर्बन क्रूजर में मारुति ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्‍पीड मैनुअल और 4-स्‍पीड टॉर्क कन्‍वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स के ऑप्‍शन हैं.

Urban Cruiser की माइलेज

टोयोटा की इस छोटी एययूवी का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ 17.03 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स के साथ 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है. माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं.

Urban Cruiser Rivals पर नजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर जिस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश की गई है, उसमें इन दिनों जबरदस्त प्रतिस्‍पर्धा चल रही है. मार्केट में टोयोटा की इस नयी कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा (maruti suzuki brezza), ह्युंडई वेन्‍यू (hyundai venue), टाटा नेक्‍सॉन (tata nexon), किया सोनेट (kia sonet), महिंद्रा एक्‍सयूवी300 (mahindra xuv300) और फोर्ड इकोस्‍पोर्ट (ford ecosport) जैसी एसयूवी से होगी.

Also Read: Tata Motors Offer: बिना कार खरीदे, मालिक बनने का मौका, पढ़ें पूरी खबर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें