21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा और अदाणी टोटल एनर्जी लगाएंगे EV Charging स्टेशन, सौदा पक्का

EV Charging: भारत में सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन ईवी चार्जिंग स्टेशन की कमी से लोग अपनाने से कतरा रहे हैं. अब वाहन निर्माता कंपनियां ही अपने ग्राहकों को चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने की दिशा में काम कर रही हैं.

EV Charging: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, बिक्री और उत्पादन बढ़ने के साथ ही चार्जिंग स्टेशनों और बैटरी स्वैपिंग सेंटरों की जरूरत भी महसूस की जा रही है. चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग सेंटर के नहीं होने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से हिचक रहे हैं. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, बिक्री और खरीद पर सब्सिडी भी दी जा रही है. इस बीच, खबर यह है कि महिंद्रा एंड महिंद्र और अदाणी टोटल एनर्जी ने आपसी सहयोग से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सौदा किया गया है. इन दोनों कंपनियों ने गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर भी कर लिया है.

भारत में तैयार होगा बड़ा EV Charging बुनियादी ढांचा

बताते चलें कि इससे पहले दिग्गज औद्योगिक समूह टाटा संस की टाटा इलेक्ट्रिक ने देश में 60,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का ऐलान किया है. इसके बाद अब दूसरी दिग्गज वाहन निर्माता समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए अदाणी टोटल एनर्जी के साथ समझौता किया है. इन दोनों कंपनियों की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, इस समझौते के बाद देश में एक बड़े ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा के निर्माण के लिए रोडमैप तैयार होगा.

मोबाइल ऐप पर ग्राहकों को मिलेगी EV Charging सुविधा

बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियों की इस साझेदारी से ग्राहकों को ईवी चार्जिंग स्टेशन सुविधा और उपलब्धता के साथ ई-मोबिलिटी समाधान पेश किया जाएगा. इसके अलावा, इस साझेदारी के बाद एक्सयूवी400 के ग्राहकों को ब्लूसेंस प्लस मोबाइल ऐप पर 1100 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. इससे महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों की पहुंच चार्जिंग स्टेशन तक बढ़ेगी. उन्हें अपनी गाड़ियों को चार्ज कराने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

Also Read: National Rose Garden को देख गदगद आनंद महिंद्रा, फोटो किया ट्वीट

EV Charging सुविधा से ग्राहकों का बढ़ेगा भरोसा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चेयरमैन विजय नाकारा ने कहा कि यह समझौता ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने बुनियाद है. इससे हमारे ग्राहकों को चार्जिंग नेटवर्क और डिजिटलीकरण की आसानी से सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि नेटवर्क की साझेदारी के साथ ग्राहकों को चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही हम ईवी इकोसिस्टम को व्यापक बनाने के लिए सक्रिय रूप से का कर रहे हैं, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जा सके. वहीं, अदाणी टोटल एनर्जी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ सहयोग से ऊर्जा परिवर्तन के हिस्से के रूप में ईवी प्रौद्योगिकी को अपनाने के प्रति ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा.

Also Read: भारत में प्रीमियम कार लाने की तैयारी में फॉक्सवैगन, बाजार में जमाएगी धाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें