Mahindra and Mahindra अपनी नयी कार XUV400 EV को लेकर आ रही है. Anand Mahindra की ऑटोमोबाइल कंपनी आनेवाले 8 सितंबर को इस कार से पर्दा उठाएगी. कंपनी ने बीते 15 अगस्त को इस कार का ऐलान किया था और हाल ही में इसका टीजर जारी किया है, जिसमें कार के डिजाइन और कलर के बारे में कुछ डीटेल्स सामने आयी है. टीजर में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में नजर आ रही है. इसमें सामने की तरफ सॉलिड ग्रिल दिया गया है, जिसके बीच में ब्रॉन्ज शेड में महिंद्रा का ट्विन पीक्स लोगो दिया गया है. महिंद्रा की इस नयी ईवी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाये गए हैं, जिसके साथ ‘एल-शेप्ड’ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल दिये गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस कार की लंबाई 4.2 मीटर होगी, जिसके चलते इसका केबिन अधिक स्पेशियस होगा. इसकी रेंज लगभग 350-400 किमी हो सकती है. Mahindra XUV400 Electric की कीमत के बारे में बात करें, तो यह 18 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारतीय बाजार में यह कार Tata Nexon EV Max और Hyundai Kona EV से मुकाबला करेगी.
Mahindra and Mahindra is bringing its new car XUV400 EV. The automobile company of Anand Mahindra will unveil this car on the coming September 8. The company had announced this car on August 15 and recently released its teaser, in which some details about the design and color of the car have been revealed. In the teaser, Mahindra XUV400 EV is seen in Electric Blue color. It has a solid grille at the front, with Mahindra’s Twin Peaks logo in the middle in a bronze shade. This new EV from Mahindra has been fitted with LED projector headlamps, with ‘L-shaped’ integrated LED DRLs. According to the reports, the length of this car will be 4.2 meters, due to which its cabin will be more spacious. Its range can be around 350-400 km. Talking about the price of Mahindra XUV400 Electric, it can be between Rs 18 lakh and Rs 25 lakh. In the Indian market, this car will compete with Tata Nexon EV Max and Hyundai Kona EV.