22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Made In India: भारत से एक्सपोर्ट होना शुरू हुई Maruti Jimny, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट दुनिया में मचाएगी धूम

इस मॉडल को लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा. मारुति सुजुकी ने इससे पहले नवंबर, 2020 में तीन दरवाजों वाली जिम्नी का लातिनी अमेरिका और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात करने के लिए उत्पादन शुरू किया था.

Maruti Suzuki ने जारी किया बयान 
Undefined
Made in india: भारत से एक्सपोर्ट होना शुरू हुई maruti jimny, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट दुनिया में मचाएगी धूम 6

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जिम्नी के पांच दरवाजे वाले संस्करण का निर्यात शुरू कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी.

लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका समेत कई देशों में होगी बिक्री 
Undefined
Made in india: भारत से एक्सपोर्ट होना शुरू हुई maruti jimny, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट दुनिया में मचाएगी धूम 7

बयान के अनुसार, इस मॉडल को लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा. मारुति सुजुकी ने इससे पहले नवंबर, 2020 में तीन दरवाजों वाली जिम्नी का लातिनी अमेरिका और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात करने के लिए उत्पादन शुरू किया था. कंपनी ने इसी साल जून में पांच दरवाजों वाली जिम्नी को घरेलू बाजार में पेश किया था.

Jimny दुनिया भर में मचाएगी धूम 
Undefined
Made in india: भारत से एक्सपोर्ट होना शुरू हुई maruti jimny, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट दुनिया में मचाएगी धूम 8

एमएसआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा, “हमारे निर्यात पोर्टफोलियो में भारत निर्मित पांच दरवाजों वाली जिम्नी निश्चित रूप से विदेशी ग्राहकों में उत्साह पैदा करेगी.”

Jimny मेड इन इंडिया प्रोडक्ट 
Undefined
Made in india: भारत से एक्सपोर्ट होना शुरू हुई maruti jimny, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट दुनिया में मचाएगी धूम 9

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप, हमारी कंपनी अब विभिन्न खंड में 17 वाहनों की विस्तृत श्रृंखला का निर्यात कर रही है. हम भारत निर्मित यात्री वाहनों के निर्यात में अग्रणी भूमिका को बनाए रखने के अपने प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Maruti ने पिछले साल 2.50 लाख वाहन एक्सपोर्ट किए 
Undefined
Made in india: भारत से एक्सपोर्ट होना शुरू हुई maruti jimny, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट दुनिया में मचाएगी धूम 10

पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहन खंड में एमएसआई शीर्ष निर्यातक थी. इसने पिछले वित्त वर्ष में 2,55,439 यात्री वाहनों का निर्यात किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 2,35,670 इकाई के आंकड़े से आठ प्रतिशत अधिक है.

Also Read: Maruti की ये कार लांच होते ही मचाएगी धूम, लोग भूल जाएंगे Alto और Wagon-R!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें