14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 लाख रुपये वाली मारुति ऑल्टो और भी होती सस्ती, अगर टैक्स का न होता झमेला, जानें कैसे?

मारुति सुजुकी ऑल्टो के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम में करीब 3.54 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 5 लाख रुपये है. आज की तारीख में मध्यमवर्गीय परिवार के बीच मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार काफी लोकप्रिय है. खासकर, देश के छोटे शहरों में रहने वाले लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं.

नई दिल्ली : सफर को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए निजी वाहन के तौर पर आदमी कार को सबसे सुलभ वाहन समझता है. जिनके पास धन है, वे महंगी और लग्जरी कार खरीदना पसंद करते हैं. वहीं, मध्यमवर्गीय परिवार के लोग कम कीमत पर अच्छे फीचर्स से लैस कार खरीदना चाहते हैं. हालांकि, बाजार में कम कीमत वाली कारें भी मौजूद हैं, लेकिन टैक्स ही आदमी की जान निकाल देता है. अब आपको बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार महज चार लाख रुपये तक में मिल जाती है, लेकिन इसकी खरीद पर लगने वाले टैक्स की बात करेंगे तो पेशानी पसीने निकल आते हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि आज की तारीख में मध्यमवर्गीय परिवार के बीच मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार काफी लोकप्रिय है. खासकर, देश के छोटे शहरों में रहने वाले लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत चार लाख रुपये से शुरू होती है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार की खासियत यह है कि इसके मेंटेनेंस पर कम खर्च करना पड़ता है. इसीलिए मध्यमवर्ग के लोग इसे अधिक पसंद करते हैं और इसकी मांग भी अच्छी है, लेकिन जब टैक्स की बात आती है, तो जेब पंचर हो जाती है. तो आइए, जानते हैं कि ऑल्टो की खरीद पर लोगों को कितना टैक्स चुकाना पड़ता है?

मारुति सुजुकी ऑल्टो की ऑन रोड प्राइस

आपको बताते चलें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम में करीब 3.54 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 5 लाख रुपये है. हम अगर इसके बेस मॉडल की ही बात करें, तो एक्स-शोरूम में 3.54 लाख रुपये में मिलने वाली ऑल्टो की ऑन रोड प्राइस 3.93 हजार रुपये कुछ अधिक बैठ जाती है. अब आप यह जानकर हैरान होंगे कि एक्स-शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस में यह करीब 40 हजार रुपये का अंतर क्यों? तो इसका सीधा और आसान जवाब यह है कि ऑल्टो की ऑन रोड प्राइस में 40 रुपये का अंतर इसकी खरीद पर लगने वाले टैक्स की वजह से है.

क्या है टैक्स का गणित

कारों की खरीद पर एक्स-शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस के मामले को समझने के लिए सबसे पहले आपको प्राइस ब्रेकअप को समझना होगा. कार की कीमत में एक बड़ा हिस्सा टैक्स के तौर पर शामिल होता है. इसमें ग्राहकों को मुख्य तौर पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) और रजिस्ट्रेशन फीस का भगतान करना पड़ता है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मॉडल की साइज और सेगमेंट के हिसाब जीएसटी और कम्पेनसेशन सेस की दरें निर्धारित की है. इसका अर्थ यह है कि कार की साइज जितनी बड़ी होगी, उस पर उतना ही अधिक टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा. आप यह जानकर हैरान होंगे कि जो लोग बड़े आकार वाली लग्जरी कार की खरीद करते हैं, उन्हें उस पर करीब 50 फीसदी तक टैक्स का भुगतान करना पड़ जाता है.

मारुति ऑल्टो पर कितना लगता है टैक्स

अब अगर हम मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार पर लगने वाले टैक्स की बात करें, तो दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 3.54 लाख रुपये है. इस कार की खरीद पर आपको करीब 28 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा. इस जीएसटी में 14 फीसदी सीजीएसटी और 14 फीसदी एसजीएसटी जुड़ा होता है. इसके अलावा, एक फीसदी कम्पेनसेशन सेस देना पड़ता है. जीएसटी और सेस को मिलाकर कुल टैक्स करीब 29 फीसदी हो जाता है. इस कार पर सीजीएसटी के तौर पर 38,718.75 रुपये और एसजीएसटी या यूटीजीएसटी के तौर पर 38,718.75 रुपये देना पड़ता है. अब अगर इन दोनों टैक्सों को आपस में जोड़ दें, तो 77,437.50 रुपये आपको टैक्स के तौर पर ही भुगतान करना पड़ता है. इसके बाद इसमें एक फीसदी सेस के तौर पर 2758 रुपये भी जोड़ देंगे, तो कुल टैक्स 80,195.50 रुपये हो जाएगा. अब आप एक्स-शोरूम प्राइस 3.54 लाख रुपये में से 80,195 रुपये को घटा देंगे, तो मारुति ऑल्टो की मूल कीमत 2,73,805 रुपये ही होती है.

Also Read: Maruti Alto ने रचा इतिहास, 20 सालों में बिकी ऑल्टो की 45 लाख कारें

कितना लगता है रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस चार्ज

अब जब आप कार खरीदते हैं, तो इसका रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस कराना भी जरूरी होता है. रजिस्ट्रेशन फीस की दरें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ की ओर से तय की जाती है. दिल्ली में ऑल्टो के बेस मॉडल पर रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर करीब 14,990 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. इसके साथ ही, गाड़ी का इंश्योरेंस कराने के लिए करीब 20,683 रुपये देना पड़ता है. इसके अलावा, अन्य चार्ज के तौर पर करीब 4,000 रुपये खर्च हो जाते हैं. अब आप एक्स-शोरूम की प्राइस पर रजिस्ट्रेशन फीस, इंश्योरेंस चार्ज और अन्य खर्च को जोड़ देंगे, तो ऑल्टो के बेस मॉडल की ऑन रोड प्राइस करीब 3,93,058 रुपये के आसपास पहुंच जाती है. अब इस प्रकार देखेंगे, मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो की खरीद पर ही आपको टैक्स का भुगतान करने में ही आपकी जेब ढीली हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें