22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki और Hyundai की कारें बिक्री डाउन, जुलाई में इतने प्रतिशत की हुई गिरावट

Maruti Suzuki की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 58,682 यूनिट रही, जो जुलाई 2023 में 67,102 यूनिट थी. वहीं कंपनी की मिनी सेगमेंट कारों, जिसमें अल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, की बिक्री पिछले महीने 9,960 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 9,590 यूनिट थी.

गुरुवार को जारी हुए ऑटो सेल्स (Auto Sales) के आंकडों ने Maruti Suzuki और Hyundai Motors के आंकडों ने थोड़ा चौंकाया है. जुलाई महीने में उनकी थोक बिक्री में गिरावट आई है जिस वजह से कंपनी ने डीलरों को भेजे जाने वाले वाहनों की संख्या कम कर दी है.

Maruti Suzuki India की कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 1,37,463 यूनिट रही, जो पिछले जुलाई 2023 में 1,52,126 यूनिट थी. कंपनी ने बिक्री में 9.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

Also Read: CNG बाइक हो गई पुरानी…अब Hydrogen वाली मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार

Maruti Suzuki की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 58,682 यूनिट रही, जो जुलाई 2023 में 67,102 यूनिट थी. वहीं कंपनी की मिनी सेगमेंट कारों, जिसमें अल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, की बिक्री पिछले महीने 9,960 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 9,590 यूनिट थी

इसी तरह, ब्रेजा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 जैसी उपयोगिता वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 56,302 रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 62,049 यूनिट थी.

वहीं Maruti Suzuki को टक्कर देने वाली वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motors India ने कहा कि डीलरों को वाहनों की घरेलू आपूर्ति में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो पिछले महीने 49,013 यूनिट से घटकर पिछले साल इसी अवधि में 50,701 यूनिट रह गई.

Also Read: Mahindra की SUVs के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, इन उपायों से कम होगा वेटिंग पीरियड

इसी तरह, टाटा मोटर्स ने कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है और पिछले महीने यह 70,161 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 78,844 यूनिट थी. हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पिछले महीने 41,623 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 36,205 यूनिट थी. Kia India ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री में जुलाई में सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 20,507 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2023 में 20,002 यूनिट की बिक्री हुई थी.

दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो ने कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहन सहित) पिछले महीने 18 प्रतिशत बढ़कर 2,10,997 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,79,263 यूनिट की बिक्री हुई थी. टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में जुलाई में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2,54,250 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,35,230 यूनिट थी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री में 41 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो 4,39,118 यूनिट रही.

Also Read: Global NCAP: भारत की दो MPV कार का अफ्रीका में क्रैश टेस्ट, मिली बेहद शर्मनाक रेटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें