नई दिल्ली : भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. इसके मद्देनजर लोग गाड़ियों की खरीद करने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं. खासकर, मध्यम वर्गीय परिवार के लोग मीडियम साइज और किफायती कीमतों वाली कारों को खरीदने के प्रति अधिक उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह भी सामने आ रही है कि जो लोग कारों के नाम पर मारुति सुजुकी की सेलेरियों का नाम सुनते ही नाक-भौं सिकोड़ लेते थे, आज वही लोग इसके दीवाने हो गए हैं. इसका कारण यह है कि मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही के दिनों में सेलेरियो के फेसलिफ्ट एडिशन को बाजार में लॉन्च किया है और इसके धांसू माइलेज ने नाक-भौं सिकोड़ने वाले लोगों को अपना फैन बना दिया है.
माइलेज की चैंपियन कही जा रही मारुति सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो को बाजार में माइलेज का चैंपियन कहा जाता है. बताया यह भी जा रहा है कि अब यह कार पहले वाले वेरिएंट्स और मॉडलों से कहीं बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ आ रही है. इसकी कीमतों की बात करें, तो यह एक्स-शोरूम में करीब 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये तक जाती है. इस कार को बाजार में चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में बेचा जा रहा है. इसका वीएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो का इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुति सुजुकी सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल दिया गया है. इंजन के साथ इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी मिलता है. वहीं, सेलेरियो सीएनजी का पावर आउटपुट 56.7 पीएस पर 82एनएम है, जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5पीएस पर 7एनएम कम है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो की माइलेज
अब अगर हम मारुति सुजुकी सेलेरियो की माइलेज की बात करें, तो इसके वीएक्सआई, एलएक्सआई और जेडएक्सआई के पेट्रोल एमटी गाड़ी 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है. इसके अलावा, जेडएक्सआई प्लस की पेट्रोल एमटी कार करीब 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर, वीएक्सआई वेरिएंट की पेट्रोल एएमटी कार करीब 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में पेट्रोल एएमटी कार करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इसके साथ ही, वीएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी इंजन वाली कार करीब 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज का वादा करती है.
Also Read: 4 लाख रुपये वाली मारुति ऑल्टो और भी होती सस्ती, अगर टैक्स का न होता झमेला, जानें कैसे?
मारुति सुजुकी सेलेरियो में फीचर्स और मुकाबला
फाइव सीटर मारुति सुजुकी सेलेरियो कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, वैगन आर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड असिस्ट (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट में) और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं. भारत के कार बाजार में मारुति सुजुकी सेलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 से है.
Also Read: Festive Car Discount: मारुति सुजुकी की तीन कारों पर 65 हजार तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर की पूरी डिटेल
मारुति सुजुकी सेलेरियो लेटेस्ट अपडेट्स
-
मारुति सेलेरियो पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
-
मारुति सेलेरियो कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
-
मारुति सेलेरियो चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है.
-
सीएनजी का ऑप्शन इसके वीएक्सआई वेरिएंट के साथ रखा गया है.
-
इस गाड़ी में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
-
इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल दिया गया है.
-
इंजन के साथ इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी मिलता है.