15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Maruti की यह mini SUV कार, देनी होगी इतनी EMI

Maruti Suzuki Affordable Car mini SUV S-PRESSO: नये साल में मारुति सुजुकी (maruti suzuki) सहित ऑटो सेक्टर की लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली हैं. देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी की कई ऐसी कारें हैं जो आम लोगों के बजट (affordable car) में आसानी से फिट हो जाती हैं. Maruti Suzuki S-PRESSO भी इन्हीं में से एक है.

Maruti Suzuki Affordable Car mini SUV S-PRESSO: नये साल में मारुति सुजुकी (maruti suzuki) सहित ऑटो सेक्टर की लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली हैं. देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी की कई ऐसी कारें हैं जो आम लोगों के बजट (affordable car) में आसानी से फिट हो जाती हैं. Maruti Suzuki S-PRESSO भी इन्हीं में से एक है.

Maruti Suzuki की मिनी एसयूवी के नाम से मशहूर S-PRESSO कार को आप सिर्फ 200 रुपये प्रति दिन के खर्च पर घर ले जा सकते हैं. Maruti S-presso की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 15 हजार रुपये है. इस कार के लिए आप अगर 25 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो सात साल के लिए 5982 रुपये की मासिक ईएमआई बनेगी. ईएमआई का ये कैल्कुलेशन 7.5 फीसदी की ब्याज दर पर है. एसबीआई सहित कई बैंक अब 7 प्रतिशत से भी कम में कार लोन दे रहे हैं.

हर दिन 200 रुपये का खर्च

मारुति एस्प्रेसो की मासिक ईएमआई 5982 रुपये को प्रति दिन के हिसाब से देखें, तो हर दिन लगभग 200 रुपये के खर्च पर आप इस कार के मालिक बन सकते हैं. यहां आपको यह जानना है कि डाउनपेमेंट जितना ज्यादा करेंगे ईएमआई का बोझ भी उतना ही कम होगा. अगर आप लोन चुकाने की अवधि को 7 साल से घटाकर 5 साल करते हैं, तो ईएमआई का बोझ थोड़ा बढ़ जाएगा.

Also Read: 65 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Maruti Dzire कार, देनी होगी इतनी EMI

S-Presso की खूबियां जानें

S-presso की सीटिंग कैपेसिटी पांच लोगों की है. इस कार में EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. कार का इंजन 998 cc का है, जो 50 kW @ 5500 RPM पावर और 90 Nm @ 3500 RPM टॉर्क जेनरेट करता है. कार का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसका फ्यूल टैंक 27 लीटर का है. डाइमेंशंस की बात करें, तो इसकी लेंथ 3565 mm, हाइट 1549 mm और व्हीलबेस 2380 mm है.

Also Read: Maruti 800 ने पूरे किये 37 साल, इस बीच कितनी बदली मारुति की पहली कार, जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें