16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swift, Brezza, Ignis, S-Cross – नये अवतार में आ रही ये Maruti Suzuki Cars

Maruti Suzuki S Presso CNG, Maruti Suzuki S Cross Petrol, Maruti Suzuki Swift Facelift, New Car launches In 2020, maruti suzuki cars, maruti suzuki new cars, maruti cars, maruti car : लॉकडाउन के बाद गाड़ियों की सेल्स को रफ्तार देने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी फुल फॉर्म में आ गयी है. कंपनी ने इस साल तीन नयी कार लॉन्च की हैं- मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) और मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं. इनके अलावा कंपनी इस साल 3 और नयी कार लॉन्च करने वाली है. यहां हम आपको मारुति की आने वाली इन तीनों कारों के बारे में बता रहे हैं.

Maruti Suzuki Upcoming Cars, Swift Facelift, S Presso CNG, S Cross Petrol : लॉकडाउन के बाद गाड़ियों की सेल्स को रफ्तार देने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी फुल फॉर्म में आ गयी है. कंपनी ने इस साल तीन नयी कार लॉन्च की हैं- मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) और मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं. इनके अलावा कंपनी इस साल 3 और नयी कार लॉन्च करने वाली है. यहां हम आपको मारुति की आने वाली इन तीनों कारों के बारे में बता रहे हैं.

Undefined
Swift, brezza, ignis, s-cross - नये अवतार में आ रही ये maruti suzuki cars 4

Maruti Suzuki Swift Facelift

मारुति सुजुकी अपनी इस पॉपुलर कार का अपडेटेड मॉडल लाने वाली है. स्विफ्ट फेसलिफ्ट को जापान में पेश किया जा चुका है. कार के लुक में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इनमें नयी ग्रिल, ग्रिल के बीच में क्रोम पट्टी, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और नये अलॉय व्हील्स शामिल हैं. अपडेटेड स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा. इसमें नया 1.2 लीटर ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 91PS की पावर देता है. यह इंजन स्विफ्ट के मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल है. स्विफ्ट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में इस साल के आखिर तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है.

Also Read: Maruti Suzuki Alto पर मिल रही बड़ी छूट, जानें…
Undefined
Swift, brezza, ignis, s-cross - नये अवतार में आ रही ये maruti suzuki cars 5

​Maruti Suzuki S-Presso CNG

मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो का सीएनजी वेरिएंट ऑटो एक्सपो में पेश किया था. इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ BS6 कम्प्लायंट 1.0 लीटर K10B पेट्रोल इंजन मिलेगा. CNG मोड में यह इंजन 59.14PS की पावर और पेट्रोल मोड में 67.98PS की पावर देगा. इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा. एस-प्रेसो के चारों वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. कार की डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होगा. मारुति एस-प्रेसो सीएनजी को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा.

Undefined
Swift, brezza, ignis, s-cross - नये अवतार में आ रही ये maruti suzuki cars 6

​​Maruti Suzuki S-Cross Petrol

मारुति सुजुकी की यह क्रॉसओवर एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है. एस-क्रॉस पेट्रोल को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसमें 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में लगा होता है. यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह एसयूवी पहले 1.3 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट में आती थी, जो अब बंद हो चुका है. अपडेटेड एस-क्रॉस तीन वेरिएंट- Delta, Zeta और Alpha में आयेगी. खबरों की मानें, तो बीएस6 एस-क्रॉस पेट्रोल जून के आखिर में लॉन्च होने वाली है. इसकी शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.

Also Read: Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें