21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजी मोटर ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, हेक्टर और ग्लोस्टर एसयूवी की बढ़ाई प्राइस

एमजी मोटर की ओर से एसयूवी हेक्टर और ग्लॉस्टर के दाम बीते मई में भी बढ़ाए गए थे और अब कंपनी ने फिर से दो महीने बाद ही इनकी कीमत में 78000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है.

नई दिल्ली : एमजी मोटर इंडिया ने भारत के ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए अपनी दो एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) हेक्टर और ग्लोस्टर की कीमतों में भारी इजाफा कर दिया है. ऑटोमेकर की ओर से तीन महीने के भीतर दोनों एसयूवी की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी की गई है. नई मूल्य वृद्धि में चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट के आधार पर एसयूवी 78,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं. यह बढ़ोतरी एमजी मोटर द्वारा इस साल मई में लागू की गई बढ़ोतरी से कहीं अधिक है.

मई में भी एमजी मोटर ने बढ़ाई थी कीमतें

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एमजी मोटर की ओर से एसयूवी हेक्टर और ग्लॉस्टर के दाम बीते मई में भी बढ़ाए गए थे और अब कंपनी ने फिर से दो महीने बाद ही इनकी कीमत में 78000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. आप भी अगर इन दिनों अपने लिए एमजी की फुलसाइज एसयूवी ग्लॉस्टर या हेक्टर और हेक्टर प्लस के डीजल या पेट्रोल वेरिएंट्स में से कोई एक खरीदना चाह रहे हैं, उनके लिए यह एक करारा झटका है.

हेक्टर के पेट्रोल इंजन के इन चार वेरिएंट के बढ़े दाम

एमजी मोटर ने हेक्टर के पेट्रोल इंजन वाले चार वेरिएंट के दाम बढ़ाए हैं. अब हेक्टर प्रो मैनुअल की कीमत 30 हजार रुपये बढ़कर 18.65 लाख रुपये हो गई है. वहीं, शार्प प्रो मैनुअल की कीमत 30 हजार रुपये बढ़कर 20.11 लाख रुपये, शार्प प्रो सीवीटी की कीमत 30 हजार रुपये बढ़कर 21.44 लाख रुपये और सैवी प्रो सीवीटी वेरिएंट की कीमत 30 हजार रुपये बढ़कर 22.39 लाख रुपये हो गई है.

डीजल इंजन

एमजी हेक्टर के डीजल इंजन ऑप्शन में शाइन मैनुअल वेरिएंट के दाम 26 हजार रुपये बढ़कर 18.85 लाख रुपये हो गए हैं. वहीं, स्मार्ट मैनुअल वेरिएंट अब 27 हजार रुपये महंगी होकर 19.94 लाख रुपये, स्मार्ट प्रो मैनुअल के दाम 58000 रुपये बढ़कर 21.29 लाख रुपये और शार्प प्रो मैनुअल के दाम 60 हजार रुपये बढ़कर 22.72 लाख रुपये हो गए हैं.

ग्लोस्टर एसयूवी की शुरुआती कीमत बढ़ी

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ग्लोस्टर एसयूवी की शुरुआती कीमत काफी बढ़ गई है. यह एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन को टक्कर देती है. अब 38.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आएगी. इससे पहले ग्लॉस्टर शार्प 7-सीटर 2WD के बेस वेरिएंट की कीमत 38.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हुआ करती थी. दो अन्य वेरिएंट शार्प 2WD और शार्प 4WD की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. टॉप-एंड वेरिएंट में ₹ 78,000 की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. अब इसकी कीमत 43.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. एमजी मोटर ने हाल ही में ग्लोस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म मॉडल 40.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है. छह और सात सीटर वेरिएंट और 2WD और 4WD दोनों मॉडलों में उपलब्ध ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म मॉडल की कीमतें 43.07 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

Also Read: 18 अगस्त को लॉन्च होगी एमजी मोटर इंडिया की सस्ती कार एस्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से होगी लैस

हेक्टर एसयूवी की कीमत में भी इजाफा

हेक्टर एसयूवी को इस साल की शुरुआत में एक बड़ा अपडेट मिला था, कंपनी ने उसकी कीमत में भी भारी बढ़ोतरी की है. पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध हेक्टर की शुरुआती कीमत वही है. हालांकि, कई मीडियम और टॉप लेवल के वेरिएंट हैं, जो इस बढ़ोतरी से प्रभावित हुए हैं. पेट्रोल इंजन में, हेक्टर वेरिएंट स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जहां हेक्टर पेट्रोल टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत अब 22.39 लाख रुपये होगी. वहीं, हेक्टर प्लस पेट्रोल टॉप वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 22.72 लाख रुपये होगी. हेक्टर के पेट्रोल वेरिएंट के विपरीत एसयूवी के सभी डीजल वेरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये से ​​61,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी हुई है. हेक्टर डीजल वेरिएंट की कीमत अब 20.81 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें