17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mi 11 Price: 108MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन कितने में मिलेगा?

Mi 11 Price, Specifications: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसे 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, लेटेस्ट फोन पंच होल डिजाइन, 2K डिस्प्ले के साथ उतारा गया है.

Mi 11 Price, Specifications: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसे 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, लेटेस्ट फोन पंच होल डिजाइन, 2K डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. इसके अलावा, फोन के चारों साइड पर कर्व एज मिल रहे हैं. फोन में हरमन कार्डन पावर्ड ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिल रहा है.

Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.81 inch (1440×3200)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 888

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 108MP + 13MP + 5MP

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Battery : 4,600mAh

Mi 11 price
Mi 11 को EUR 749 (लगभग Rs. 65,800) की कीमत में पेश किया गया है. फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिल रही है. वहीं, 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 799 (लगभग Rs. 70,100) है. फोन को क्लाउड वाइट, हॉरिजन ब्लू, मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. कंपनी इसके साथ 2 साल की वारंटी और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी एक साल के लिए दे रही है.

Also Read: New Tech: हवा में चार्ज होगा स्मार्टफोन, जानिए क्या है Xiaomi की Mi Air Charge तकनीक

Mi 11 के RAM और स्टोरेज वेरिएंट
Mi 11 को चीन में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम/128GB स्टोरेज, 8GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. कंपनी इसके अलावा फ्यूचर में Mi 11 Special Edition को भी लिमिटिड स्टॉक के साथ मुहैया कराएगी.

MIUI 12.5 ग्लोबल रोलआउट
वर्चुअल इवेंट में कंपनी ने Mi 11 के साथ MIUI 12.5 ग्लोबल रोलआउट का भी एलान किया है. 2021 के सेकेंड क्वार्टर में Mi 10T, Mi 10T Pro, Mi 10, Mi 10 Pro, और Mi 11 को MIUI 12.5 मिल जाएगा. इसके बाद इसे शाओमी के दूसरे फोन में भी रोलआउट किया जाएगा.

Also Read: Xiaomi भी चल पड़ी Apple की राह, Mi 11 के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें