12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft Edge पर जोड़ा गया नया फीचर, गेमर्स के लिए साबित होगा सबसे बेस्ट

Microsoft ने अपने Edge के लिए नये फीचर्स जारी किये हैं. ये फीचर्स गेमर्स को ध्यान में रखकर निकाले गए हैं. जाने इसमें क्या है खास

Microsoft Edge New Feature: माइक्रोसॉफ्ट हाल ही में अपने Edge ब्राउजर के लिए नये फीचर्स लेकर आया है. Microsoft की मानें तो दुनिया की आधी आबादी गेमिंग में दिलचस्पी रखती है.और, इसी लिए कंपनी ने अपने Windows 10 और Windows 11 के Edge ब्राउजर के लिए गेमिंग होम पेज को बनाया है. इस नये होम पेज में गेमिंग से जुड़ी ख़बरें, लाइव स्ट्रीम्स, Xbox Cloud का क्विक एक्सेस, Xbox कंटेंट जैसे कई नये फीचर्स को भी जोड़ा है. इस फीचर के बारे में Microsoft ने एक ब्लॉग में बताते हुए लिखा कि “हम अगले 20 वर्षों के लिए एक मंच का निर्माण कर रहे हैं जो गेमर्स को आजादी देते हैं किसी भी डिवाइस पर गेम्स खेलने की”

क्या है खास Microsoft Edge के नये फीचर में

इस ब्राउजर के लॉन्च होते ही गेमर्स गेमिंग की दुनिया में घुस सकते हैं. इस फीचर को काफी सोच समझ कर बनाया गया है. यह यूजर के पसंद के हिसाब से खबरें दिखायेगा. इस फीचर के आ जाने के बाद आपको गेमिंग की दुनिया से जुड़े रहने में काफी आसानी भी हो जाएगी. इस ब्राउजर में अब आपको गेम्स से जुड़ी ख़बरेब, गेम गाइड, लाइव स्ट्रीम, गेम हाइलाइट्स, टूर्नामेंट और आने वाले नये गेम्स से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है.

Microsoft Edge के गेम मेनू में अब आपको कई फ्री टू प्ले गेम्स का सपोर्ट मिलने वाला है. इनमें Microsoft Solitaire, Microsoft Mahjong, Microsoft Jewel और Microsoft Edge Surf गेम शामिल है.

Microsoft Edge के एक्सक्लूसिव फीचर्स की बात करें तो इसमें क्लैरिटी बूस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह फीचर आपके Xbox Cloud Gaming के फीचर को काफी हद तक बढ़ा देता है. इस फीचर के साथ ही ‘Microsoft Edge Efficiency Mode’ मोड को भी लॉन्च किया गया है. जिसे आप अपने गेमिंग पर्फोरमावे को एनहान्स करने के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं.

Microsoft Edge के नये फीचर्स में कुछ Xbox एक्सक्लूसिव फीचर्स भी दिए गए हैं. अब यूजर्स Xbox अकाउंट पर लॉग-इन करके अपने रिसेंटली प्लेड गेम्स और साथ ही अपकमिंग गेम्स की जानकारी ले सकेंगे.

Also Read: Google Chrome का यह फीचर आजादी दिलाएगा पासवर्ड याद रखने की जिम्मेदारी से, जानें पूरी खबर
Microsoft Edge की मार्केट वैल्यू

Microsoft Edge ब्राउजर के आ जाने के बाद भी Microsoft के पास मार्केट का ज्यादा शेयर मौजूद नहीं है. शेयर्स के नजरिये से देखा जाए तो Google Chrome के पास फिलहाल दुनियाभर का 65 प्रतिशत मार्केट शेयर मौजूद है. Google Chrome के बाद Apple के Safari के पास सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत शेयर मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें