18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंड्रॉयड के बीटा एक्सेसिबिलिटी फीचर से चेहरे के भावों के जरिये फोन नियंत्रित कर सकेंगे मोबाइल यूजर

Android smartphone, Beta accessibility feature, Facial expressions, Google : वाशिंगटन : अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल एंड्रॉयड के लिए एक नया एक्सेसिबिलिटी फीचर विकसित कर रहा है, जो यूजर्स को चेहरे के भाव (जैसे- मुस्कान या उभरी हुई भौंहों) का उपयोग करके फोन को नियंत्रित करने देगा.

वाशिंगटन : अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल एंड्रॉयड के लिए एक नया एक्सेसिबिलिटी फीचर विकसित कर रहा है, जो यूजर्स को चेहरे के भाव (जैसे- मुस्कान या उभरी हुई भौंहों) का उपयोग करके फोन को नियंत्रित करने देगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ‘द वर्ज’ के हवाले से कहा है कि ‘कैमरा स्विच’ फीचर एंड्रॉइड के ‘एक्सेसिबिलिटी सूट’ ऐप के वर्जन 12 के साथ आया है, जिसे एंड्रॉइड 12 के चौथे बीटा के साथ जारी किया गया है.

ऐप का नया संस्करण अभी तक गूगल प्ले के जरिये उपलब्ध नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि आप इसे आजमाना चाहते हैं, तो साइड-लोड करने के लिए एक एपीके है. चेहरे के भाव (जिसमें बाएं, दाएं या ऊपर देखना भी शामिल है) का उपयोग करके स्क्रॉल करने से लेकर घर जाने या त्वरित सेटिंग्स या सूचनाएं देखने तक कई नियंत्रणों तक पहुंचा जा सकता है.

स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि उपयोगकर्ता इसे समायोजित कर सकते हैं कि अभिव्यक्तियों को पहचानते समय सॉफ्टवेयर कितना संवेदनशील है. इससे आकस्मिक सक्रियता की संभावना को सीमित कर देना चाहिए. हालांकि, साथ में चेतावनी भी दी गयी है कि यह सुविधा शक्ति-गहन हो सकती है.

ध्वनि आदेशों के विपरीत, चेहरे के भाव मौन होते हैं, जो नियंत्रणों को सार्वजनिक या शांत वातावरण में उपयोग करना आसान बना सकते हैं. एंड्रॉयड को हाल ही में रिलीज के साथ कई एक्सेसिबिलिटी फीचर्स प्राप्त हुए हैं, जो इन चेहरे की अभिव्यक्ति नियंत्रणों की तरह विकलांग लोगों के लिए फोन को आसान बनाने के उद्देश्य से हैं.

उदाहरण के लिए, पिछले साल के एंड्रॉयड 11 ने ऑपरेटिंग सिस्टम के वॉयस कंट्रोल फीचर में सुधार किया. वर्ष की शुरुआत में गूगल ने अनुकूलन योग्य ‘एक्शन ब्लॉक्स’ सहित अन्य एक्सेसिबिलिटी अपडेट का संग्रह जारी किया, जो उपयोगकर्ताओं को बड़े ऑन-स्क्रीन बटन को कस्टम एक्शन असाइन करने देता है.

नवीनतम एंड्रॉयड 12 बीटा के साथ नयी सुविधा के आने से पता चलता है कि यह आधिकारिक तौर पर बाद में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के हिस्से के रूप में लॉन्च होगा. लेकिन, द वर्ज के अनुसार, एक्सेसिबिलिटी सूट ऐप का यह नवीनतम संस्करण एंड्रॉयड 11 को अपडेट करने से मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें