13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Most Fuel Efficient Midsize SUVs: ये हैं भारत कि सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप अपने लिए एक ऐसे एसयूवी कि तलाश में हैं जिसमे आपको फीचर्स के साथ-साथ माइलेज का भी जबरस्दस्त मिश्रण मिले तो इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें. आज हम कुछ ऐसी SUVs के बारे में बात करने वाले हैं जिनमें आपको सबसे ज्यादा माइलेज मिलेगी.

Undefined
Most fuel efficient midsize suvs: ये हैं भारत कि सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट 7

Most Fuel Efficient Petrol Midsize SUVs: Most Fuel Efficient SUVs : भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट में आपको मिड साइज SUVs की एक लम्बी रेंज मिल जाएगी. SUVs को उनके कम्फर्ट और रोड प्रजेंस के लिए पसंद किया जाता है. लेकिन, अक्सर इनमें आपको माइलेज सही नहीं मिलता जिसकी वजह से लोग इन्हे खरीदने से कतराते भी हैं. अगर आप एक ऐसी SUV लेना चाहते हैं जिसमे आपको जबरदस्त माइलेज मिले तो हमारी इस लिस्ट को जरूर देखें. इसमें हमने भारत में मौजूद सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट पेट्रोल SUVs के बारे में बताने वाले हैं.

Undefined
Most fuel efficient midsize suvs: ये हैं भारत कि सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट 8

Toyota Urban Cruiser Hyryder: हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Toyota Urban Cruiser Hyryder है. इस लिस्ट में यह सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट मिड साइज SUV है. इस कार में कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है जिसकी वजह से इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज मिल जाएगा. इस कार की क्लेम्ड फ्यूल एफिसिएंसी 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर कि है.

Undefined
Most fuel efficient midsize suvs: ये हैं भारत कि सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट 9

Volkswagen Taigun 1.0 TSI: Volkswagen Taigun की यह एंट्री लेवल वैरिएंट है. इस SUV में आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिल जाती है और साथ ही एक 1.0 लीटर का इंजन भी मिल जाता है. यह इंजन 115bhp कि पावर जेनरेट कर सकता है. वहीं इसके माइलेज कि बात करें तो इसमें 18.23 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज आसानी से मिल सकता है

Undefined
Most fuel efficient midsize suvs: ये हैं भारत कि सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट 10

Skoda Kushaq 1.5 TSI: Skoda की Kushaq कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च हुई है. यह एक जबरदस्त SUV है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 150bhp कि पावर जेनरेट कर सकता है. यह इंजन ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसकी क्लेम्ड फ्यूल एफिसिएंसी कि बात करें तो इसमें आपको 17.83 किलोमीटर प्रतिलीटर कि माइलेज मिल जाएगी.

Undefined
Most fuel efficient midsize suvs: ये हैं भारत कि सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट 11

Hyundai Creta 1.5: Hyundai Creta के बारे में हमें कुछ कहने कि जरुरत नहीं है. इस मिड साइज SUV को पूरे भारत में काफी पसन् किया जाता है. कंपनी ने इस कार में 1 5 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है यह इंजन 115bhp कि मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है. वहीं इसके माइलेज की अगर बात करें तो इसमें 16.85 किलोमीटर का माइलेज मिल जाएगा.

Undefined
Most fuel efficient midsize suvs: ये हैं भारत कि सबसे ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट 12

Kia Seltos 1.5: Kia ने अपनी इस कार में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 115bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और वहीं इसके क्लेम्ड फ्यूल एफिशंसी की बात करें तो इसमें आपको आसानी से 16.65 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज मिल जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें