Moto G42 Sale Starts Today: मोटो अपने नये G42 की बिक्री आज 12 बजे से शुरू करने वाला है.यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाली है. Moto G42 के फर्स्ट सेल के दौरान अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको कंपनी के तरफ से डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाने वाले हैं.
Moto ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच के full HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ लॉन्च किया गया है और स्टॉक Android एक्सपीरियंस के साथ आता है. इसमें आपको काफी कम ब्लॉटवेयर मिलते हैं और साथ ही ऐड भी नहीं दिए जाते. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन के साथ Snapdragon 680 चिपसेट को जोड़ा गया है. यह एक काफी अच्छा प्रॉसेसर है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा. आप इसके स्टोरेज को microSD की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इसके रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, इसका अल्ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का और एक डेप्थ कैमरा भी दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Moto G42 में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Moto के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 3 साल की एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स देने की बात कही है. यह स्मार्टफोन महज 175 ग्राम का है. Moto G42 में कंपनी ने स्टीरिओ स्पीकर्स का इस्तेमाल किया है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड WiFi और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Moto G42 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए SBI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा, AXIS बैंक के कार्ड पर आपको 5 प्रतिशत की डिस्काउंट दी जाएगी. इस स्मार्टफोन में 12,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी के तरफ से दी जा रही है. आप इस स्मार्टफोन को आज 12 बजे से Flipkart से खरीद सकेंगे.