21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motorola का यह स्मार्टफोन 5 फीट गहरे पानी में भी नहीं होगा खराब

Motorola Defy Rugged, Android Phone, Military Grade Durability, Waterproof Feature: Motorola ने हाल ही में अपना रग्ड स्मार्टफोन Motorola Defy पेश किया है. लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को CAT फोन निर्माता Bullitt Group के साथ मिल कर बनाया गया है. मोटोरोला का का दावा है कि यह मिलिट्री गेड की सुरक्षा वाला मजबूत फोन है. नया हैंडसेट यह 5 फीट गहरे पानी में भी गिरने पर खराब नहीं होगा.

Motorola Defy Rugged, Android Phone, Military Grade Durability, Waterproof Feature: Motorola ने हाल ही में अपना रग्ड स्मार्टफोन Motorola Defy पेश किया है. लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को CAT फोन निर्माता Bullitt Group के साथ मिल कर बनाया गया है. मोटोरोला का का दावा है कि यह मिलिट्री गेड की सुरक्षा वाला मजबूत फोन है. नया हैंडसेट यह 5 फीट गहरे पानी में भी गिरने पर खराब नहीं होगा.

Motorola ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है और यह एक मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफाइड फोन है. यह फोन डुअल सील्ड हाउजिंग के साथ आया है. इसका मतलब यह है कि पानी, धूल और नमी भी इस फोन का कुछ नहीं बिगाड़ सकती. 6 फीट से गिरने पर भी यह फोन खराब नहीं होगा.

Also Read: Vivo का सस्ता स्मार्टफोन नये वेरिएंट में आया, जानिए कीमत और फीचर्स
Undefined
Motorola का यह स्मार्टफोन 5 फीट गहरे पानी में भी नहीं होगा खराब 2

Motorola Defy की कीमत

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत 329 यूरो यानी लगभग 29,000 रुपये है. कंपनी ने इस हैंडसेट को केपल एक ही वेरिएंट में पेश किया है, और वह है 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज वर्जन. कंपनी की ओर से इस फोन पर दो साल की वारंटी दी जा रही है. इसके साथ ही यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते रहेंगे.

Motorola Defy की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.5 इंच की HD+

  • प्रॉसेसर : स्नैपड्रैगन 662

  • रैम : 4 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 64 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10

  • ट्रिपल रियर कैमरा : 48 + 2 + 2 MP

  • फ्रंट कैमरा : 8 MP

  • बैटरी : 5000mAh

  • कनेक्टिविटी : USB टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5, NFC, VoLTE और 3.5mm

Also Read: Moto G60, Moto G40 Fusion Price: 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आयी Moto G Series

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें