इलेक्ट्रिक कारों, स्पेस एक्स्प्लोरेशन और सोशल मीडिया में अपने उद्यमों के लिए मशहूर अरबपति एलन मस्क ने अपने बहुप्रतीक्षित कृत्रिम बुद्धिमता स्टार्टअप, xAI को लॉन्च किया है. मस्क की ये कंपनी चैटजीपीटी को टक्कर देने वाली है. वेबसाइट ने कहा कि एक्सएआई का लक्ष्य ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझना है.
इस टीम का नेतृत्व टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क कर रहे हैं और इसमें ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जो पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में काम कर चुके हैं. जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीपमाइंड और टेस्ला शामिल है. कंपनी की वेबसाइट की मानें तो मस्क और उनकी टीम शुक्रवार यानी 14 जुलाई को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी जानकारी दुनिया के साथ साझा करेगी और लोगों को सवाल करने का मौका भी देगी.
मस्क ChatGPT के लिए जिम्मेदार कंपनी OpenAI के सह-संस्थापक थे, उन्होंने टेस्ला पर फोकस करने के लिए 2018 में इसके बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. मिली जानकारी के अनुसार, मस्क ने xAI के लिए एक प्रतिभाशाली टीम इकट्ठी की है, जिसमें प्रमुख तकनीकी कंपनियों में अनुभवी लोग शामिल है. टीम के सदस्यों में इगोर बाबुस्किन शामिल हैं, जो पूर्व में Google के डीपमाइंड के थे. टोनी वू, एक पूर्व गूगल कर्मचारी; क्रिश्चियन सजेगेडी, गूगल के एक शोध वैज्ञानिक; और ग्रेग यांग, जो पहले माइक्रोसॉफ्ट में काम करते थे.
Also Read: Twitter vs Threads : एलन मस्क के ट्विटर पर कितना भारी पड़ेगा मार्क जुकरबर्ग का थ्रेड्स ?
बता दें कि मस्क ने अप्रैल में ही कह दिया था कि वह गूगल के बार्ड और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग एआई को टक्कर देने के लिए ट्रुथजीपीटी एआई लॉन्च करेंगे जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करता हैं.
xAI की शुरुआत की घोषणा करने के लिए मस्क ने 12 जुलाई 2023 ही क्यों चुना इस पर उन्होंने हिंट देते हुए ट्वीट में कहा कि तारीख ‘7-12-23 जोड़ने पर 42 आता है.’ दरअसल, डगलस एडम्स की एक साइंस फिक्शन क्लासिक है द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी. इसमें 42 नंबर को जीवन, ब्रह्मांड और हर एक चीज का जवाब बताया गया है.