13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Creta और Kia Seltos को टक्कर देने आयी Skoda Kushaq, इससे जुड़ी खास बातें जानिए

Skoda Kushaq price, variants, specs: स्कोडा ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक (Skoda Kushaq mid-size SUV) को लॉन्च कर दिया है. स्कोडा की यह नयी SUV तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लॉन्च की गई है. कंपनी के मुताबिक, Kushaq एसयूवी की डिलीवरी जुलाई से शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि भारतीय बाजार काे ध्यान में रखकर बनायी गई यह स्कोडा की पहली कार है और इसका नाम संस्कृत भाषा के 'कुशक' शब्द पर रखा गया है. इसका मतलब 'राजा' होता है.

Skoda Kushaq price, variants, specs: स्कोडा ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक (Skoda Kushaq mid-size SUV) को लॉन्च कर दिया है. स्कोडा की यह नयी SUV तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लॉन्च की गई है.

कंपनी के मुताबिक, Kushaq एसयूवी की डिलीवरी जुलाई से शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि भारतीय बाजार काे ध्यान में रखकर बनायी गई यह स्कोडा की पहली कार है और इसका नाम संस्कृत भाषा के ‘कुशक’ शब्द पर रखा गया है. इसका मतलब ‘राजा’ होता है.

Undefined
Creta और kia seltos को टक्कर देने आयी skoda kushaq, इससे जुड़ी खास बातें जानिए 2

वाहन विनिर्माता स्कोडा ने भारत में मध्यम आकार के एसयूवी खंड में कुशाक को पेश किया, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये के बीच है. यह मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा) और Kia Seltos जैसी लोकप्रिय कारों को एक बड़ी चुनौती पेश कर सकती है. स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मॉडल को ‘इंडिया 2.0’ परियोजना के तहत डिजाइन और विकसित किया गया है और यह एमक्यूबी ए0 मंच पर आधारित है.

Also Read: Hyundai Creta का सस्ता वेरिएंट SX Executive लॉन्च, जानें क्या कुछ बदला और क्या है नया

कुशाक दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह गाड़ी बीएस-6 आधारित इंजन, छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सात-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आती है. स्कोडा ने बताया कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाले एक लीटर पेट्रोल ट्रिम की कीमत 10.5 लाख रुपये से 14.6 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्वचालित संस्करण की कीमत क्रमशः 14.2 लाख रुपये और 15.8 लाख रुपये है. इसी तरह 1.5 लीटर मैनुअल ट्रिम की कीमत 16.2 लाख रुपये और स्वचालित (डीएसजी) संस्करण की कीमत 17.6 लाख रुपये है. (इनपुट:भाषा)

Also Read: 2021 Kia Seltos अंदर-बाहर से देखने में कैसी है? जान लीजिए कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें