15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia लायी 105, 106 और 110 के नये वर्जन, दमदार बैटरी और मजबूती का कोई तोड़ नहीं

Nokia ने अपने सस्ते फीचर फोन्स- Nokia 105, Nokia 106, Nokia 110 के नये वर्जन मार्केट में लॉन्च किये हैं. Nokia 106, नये Nokia 105 4G (2023) से बहुत मिलता-जुलता है. Nokia 106 में म्यूजिक प्लेयर और स्नेक गेम दिया गया है.

Nokia 105, Nokia 106, Nokia 110 Launch: Nokia ने अपने सस्ते फीचर फोन्स- Nokia 105, Nokia 106, Nokia 110 के नये वर्जन मार्केट में लॉन्च किये हैं. Nokia 106, नये Nokia 105 4G (2023) से बहुत मिलता-जुलता है. Nokia 106 में म्यूजिक प्लेयर और स्नेक गेम दिया गया है.

Nokia के नये हैंडसेट्स में क्या खास है?

Nokia 105 में वायरलेस FM रेडियो, एक टॉर्च और नॉर्मल कॉल मेन्यू दिया गया है. Nokia 106 में एक MP3 प्लेयर, एक स्नेक गेम और एक फ्लैशलाइट है. कंपनी इसमें 22 दिनों तक स्टैंडबाय और 12 घंटे कॉलिंग का दावा करती है. Nokia 106 में माइक्रोएसडी के जरिये स्टोरेज बढ़ायी जा सकती है. Nokia 106 रेड, सियान और ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Also Read: NOKIA को 60 साल बाद क्यों बदलना पड़ा अपना LOGO ?

2G नेटवर्क सपोर्ट करेगा फोन

Nokia के तीनों फीचर फोन में 2G नेटवर्क सपोर्ट मिलती है. वहीं, Nokia 110 4G के बाद अब 2G में भी आ गया है. नये Nokia 110 2G में पहले जैसे फीचर्स हैं. Nokia ने अभी तक इन फीचर फोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. वैसे, उम्मीद है कि ये काफी किफायती होंगे. Nokia अपने 105 और 106 का भी 4G वेरिएंट जारी करने का प्लान बना रही है.

लो बजट फीचर फोन की कम नहीं हुई जरूरत

लो बजट में कॉलिंग के जरिये अपनों से जुड़ने रहने के लिए नोकिया फीचर फोन सही ऑप्शन हैं. मजबूत और दमदार फीचर फोन मॉडल्स के साथ मार्केट में नोकिया का दबदबा था. स्मार्टफोन के आने पर फीचर फोन का इस्तेमाल कम हो गया. हालांकि ग्लोबल मार्केट में इनकी डिमांड अब भी है. लंबी पैदल यात्रा या कैंपिंग के दौरान फीचर फोन बहुत काम आनेवाला डिवाइस है.

Also Read: Nokia ने भारत के लिए 6G को लेकर खोले अपने पत्ते, जानिए क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें