26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टवॉच पर कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल, गूगल लेकर आया WearOS, जानें क्या है खासियत

WhatsApp For Android Smartwatch: आपकी जानकारी के लिए बता दें आप अगर चाहें तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने स्मार्टवॉच को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट किये बिना भी कर सकते हैं. आप प्ले स्टोर से बिना किसी परेशानी के अपने स्मार्टवॉच पर व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Use WhatsApp on Your Android Smartwatch: आज के समय में स्मार्टवॉच का इस्तेमाल तो हम सभी करते ही है. यह एक जरुरत का गैजेट होने के साथ ही हमारे लिए एक फैशन स्टेटमेंट भी बन चुका है. आम तौर पर स्मार्टवॉच का इस्तेमाल हम अपने हेल्थ, एक्टिविटी, स्लीप, हार्ट बीट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने के लिए करते हैं. लेकिन, अब इनका इस्तेमाल केवल ट्रैकिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है. अब आप इनका इस्तेमाल कर कई तरह के ऐप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं. आप सभी ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म वव्हाट्सएप का इस्तेमाल तो किया ही होगा. यह दुनियाभर में पसंद किया जाने वाला सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. आजतक इसका इस्तेमाल आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन पर या तो लैपटॉप/डेस्कटॉप पर करते आये हैं लेकिन, कैसा होगा अगर हम कहें कि अब आप इसका इस्तेमाल अपने वियरेबल गैजेट पर भी कर सकेंगे. अगर आपको इस बात पर भरोसा नहीं है तो बता दें मेटा ने लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप का नया वर्जन WearOS के लिए लॉन्च कर दिया है. इससे फायदा यह होगा कि एंड्रॉइड स्मार्टवॉच यूजर अपने स्मार्टवॉच पर भी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकेंगे. तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

स्मार्टफोन कनेक्ट किये बिना कर सकेंगे इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें आप अगर चाहें तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने स्मार्टवॉच को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट किये बिना भी कर सकते हैं. आप प्ले स्टोर से बिना किसी परेशानी के अपने स्मार्टवॉच पर व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सएप वियरेबल्स के लिए गूगल के लेटेस्ट आपरेटिंग सिस्टम WearOS 3 के साथ कंपैटिबल है. हालांकि, अभी इस ऐप का सपोर्ट एपल वाचओएस स्टैंडअलोन पर नहीं दिया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, WearOs पर वॉट्सऐप के आने से यूजर को कई तरह के फायदे होंगे.

Quick Reply

अगर आपने कभी स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप मैसेजेस का रिप्लाई करने की कोशिश की है तो आपको पता होगा कि ऐसा करना आसान नहीं होता है. लेकिन, अब चीजें आसान होने वाली हैं. चीजों को आसान बनाने के लिए वॉट्सऐप में कुछ प्री-रिप्लाई आंसर हैं, जैसे कि ओके, फाइन, थैंक्स आदि. इनका इस्तेमाल कर आप तुरंत रिप्लाई देने के लिए कर सकते हैं.

Voice Message Recording

आपके पास अगर एक एंड्रॉइड स्मार्टवॉच है तो अब आप इसका इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड कर भेज भी सकेंगे. आप अगर चाहें तो इस मैसेज को सुन भी सकते हैं. केवल यहीं नहीं अब आप अपने WearOS वाले एंड्रॉइड स्मार्टवॉच पर टेस्क्स मैसेजेस को भी पहले की तुलना में ज्यादा आसानी से भेज और रिसीव कर सकते हैं.

इमोजी रिएक्शन और म्यूट चैट

एंड्रॉइड स्मार्टवॉच पर दिए गए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर आप आने वाले नोटिफिकेशन्स को मैनेज करने के लिए चैट को म्यूट करने के फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप WearOS वर्जन प्रोफाइल डिटेल से किसी स्पेसिफिक चैट या ग्रुप चैट को म्यूट करने की भी सुविधा देता है। केवल यिन नहीं, कुछ ही समय पहले लॉन्च किये गए इमोजी रिएक्शन एप को भी व्हाट्सऐप के WearOS वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है. बता दें इमोजी का चुनाव करना मोबाइल वर्जन की तरह ही है, क्योंकि इसे स्मार्टवॉच पर कस्टमाइज करने का कोई तरीका नहीं दिया गया है. लेकिन, स्मार्टफोन पर डिफ़ॉल्ट इमोजी रिएक्शन को बदलने से यह स्मार्टवॉच पर भी बदल जाएगा.

काफी लंबे समय से चल रही थी टेस्टिंग

अगर आप नहीं जानते तो बता दें वियरेबल पर व्हाट्सएप की डिमांड काफी लंबे समय से चल रही थी. इससे जुड़ुी घोषणा भी कंपनी ने Google I/O कांफ्रेंस के दौरान ही मई के महीने में कर दी थी. घोषणा करने के बाद से ही इसकी टेस्टिंग बीटा टेस्टर्स के साथ की जा रही थी और इसके डेवलोपमेन्ट पर भी साथ ही काम किया जा रहा था. कंपनी लगातार यूजर्स से फीडबैक भी ले रही थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें वॉट्सएप के मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के साथ यूजर्स स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच दोनों में एक साथ चैटिंग कर सकते हैं और इनके आपस में कनेक्ट होने की जरूरत भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें