15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Electric की ई-स्कूटर मार्केट में छा जाने की तैयारी, CEO Bhavish Aggarwal ने बताया प्लान

Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड देश में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी लोकप्रियता को देखते हुए Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के प्लान्स तैयार किये हैं.

Bhavish Aggarwal EV Plans: Ola इलेक्ट्रिक के बारे में हम सभी जानते हैं. यह कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की वजह से जानी जाती है. फिलहाल Ola के भारत में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं. इनमें Ola S1 Pro, Ola S1 और Ola S1 Air शामिल है. देश में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड काफी जबरदस्त है और इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी के CEO Bhavish Aggarwal ने अपनी प्रोडक्शन की लिमिट और कारखानों की संख्या को लेकर जनता के सामने अपना बड़ा प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की प्रोडक्शन की संख्या में बढ़ोतरी करने वाली है.

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भवीश अग्रवाल ने कहा कि- भावी मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने ई-स्कूटर का उत्पादन बढ़ा रही है और तमिलनाडु के कृष्णगिरी में अपने कारखाने की क्षमता भी बढ़ा रही है. कंपनी ने हाल ही में नए एस1 एयर (S1 Air) इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारा है. उसकी अगले वर्ष इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने की भी योजना है.

Ola Electric पिछले वर्ष अगस्त में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उतरी थी. अग्रवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा- हमने अब तक एक लाख से अधिक इकाई की ब्रिकी की है. हम प्रतिदिन 1,000 से अधिक का उत्पादन कर रहे हैं तथा इसे आगे और बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा- हमें लगता है कि अगले छह से आठ महीने में मौजूदा क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे, इसके साथ ही हम भावी कारखाने की क्षमता का भी विस्तार कर रहे हैं. कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 20 लाख इकाई की है. Ola Electric ने कहा है कि इसकी विनिर्माण क्षमता सालाना एक करोड़ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उत्पादन की होगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें