20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिक स्कूटर का किंग OLA, मार्केट में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी

OLA Electric की मजबूत वृद्धि इसके नए S1 X रेंज की बिक्री के कारण भी है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी शुरुआती कीमत 2 kWh वेरिएंट के लिए ₹74,999 से और 3 kWh वेरिएंट की कीमत ₹84,999 और 4 kWh वेरिएंट की कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है.

OLA Electric Scooter: Ola Electric ने मई 2024 की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने की तुलना में 6.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 37,191 यूनिट्स की बिक्री की है. मई 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने 35,000 से अधिक यूनिट्स बेची थीं. OLA लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में नंबर-1 बना रहा है, वहीं ओला की मई तक बाजार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है.

ओला इलेक्ट्रिक की मजबूत वृद्धि इसके नए S1 X रेंज की बिक्री के कारण भी है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी शुरुआती कीमत 2 kWh वेरिएंट के लिए ₹74,999 से और 3 kWh वेरिएंट की कीमत ₹84,999 और 4 kWh वेरिएंट की कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है.

Driving License के लिए आज से बदल गए नियम, ट्रैफिक तोड़ने पर कटेगा भारी जुर्माना

S1 X रेंज के अलावा, ओला इलेक्ट्रिक क्रमशः ₹89,999, ₹1.05 लाख और ₹1.30 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले S1 X+, S1 Air और S1 Pro मॉडल बेचती है. कंपनी ने हाल ही में पूरे लाइनअप में 8 साल/80,000 किमी की कवरेज वाली बैटरी वारंटी बढ़ा दी है.

ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर – अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “हम 49 प्रतिशत की अग्रणी बाजार हिस्सेदारी और हमारे पंजीकरण में लगातार वृद्धि के साथ भारत के इलेक्ट्रिक वाहन परिवर्तन के प्रयासों का नेतृत्व करना जारी रखते हैं. हमने हाल ही में अपने मास-मार्केट S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू की है, जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की हाई अपफ्रंट कॉस्ट को संबोधित करता है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है. अपने S1 X के साथ, हम समग्र उद्योग वृद्धि के लिए इलेक्ट्रिक वाहन 2W बाजार के विस्तार की दिशा में काम करना जारी रखते हैं.”

Hero Splendor का 30 सालों का सफर पूरा, कंपनी ने लॉन्च की स्प्लेंडर+ XTEC 2.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें