25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OLA Roadster Pro के ऐसी 3 फीचर्स, जिसके बारे में जानके चौंक जांएंगे आप

OLA Roadster Pro ओला ने कहा है कि रोडस्टर प्रो की डिलीवरी जनवरी 2026 में शुरू होगी.आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में

OLA Roadster Pro मोटरसाइकिल रेंज नई जनरेशन 3 प्लेटफार्म पर आधारित है. इस आर्किटेक्चर का इस्तेमाल ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की आने वाली पीढ़ी में भी किया जाएगा.इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट में आती है: रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो. हम रोडस्टर प्रो की मुख्य विशेषताओं के बारे में बता रहे है.

OLA Roadster Pro: बैटरी

रोडस्टर प्रो दो वैरिएंट में आता है. प्रो 8 और प्रो 16. प्रो 8 में 8 kWh की बैटरी लगी है. जो 69.7 bhp (52 kW) और 105 Nm का टॉर्क देती है. और इसकी अधिकतम गति 154 किमी प्रति घंटा है. प्रो 16 में 69.7 bhp (52 kW) का पावर आउटपुट बरकरार रखते हुए 16 kWh की बैटरी लगी है.जो 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ़ 1.2 सेकंड में हासिल कर लेती है. इसके अलावा रोडस्टर प्रो 1.9 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेता है और इसकी अधिकतम गति 194 किमी प्रति घंटा है.

OLA Roadster Pro: चार्जिंग और रेंज

रोडस्टर प्रो 8 को 2.2 किलोवाट के होम चार्जर से 7.5 घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. ओला के अनुसार प्रो 579 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. टॉप-ऑफ़-द-लाइन प्रो 16 को 2.2 किलोवाट के होम चार्जर से 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3.7 घंटे लगते है.

Also Read:TVS Jupiter 110 भारत में मात्र 73 हजार रुपये में लॉन्च, माइलेज जान चौंक जाएंगे आप

OLA Roadster Pro: फीचर्स और कीमत

ओला ने दोनों प्रो वेरिएंट को हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 10-इंच TFT टचस्क्रीन और नेविगेशन सिस्टम जैसे टॉप-ऑफ-द-लाइन फीचर्स से लैस किया है. प्रत्येक ट्रिम में चार राइड मोड दिए गए हैं. हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको. नया मूवओएस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ADAS, तीन ब्रेकिंग मोड – रेस, अर्बन और रेन, साथ ही व्हीली और स्टॉपी प्रिवेंशन, एडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल, तापमान नियंत्रित सीटें और हैंडल ग्रिप्स से लैस करेगा. ओला ने कहा है कि रोडस्टर प्रो की डिलीवरी जनवरी 2026 में शुरू होगी.प्रो 8 की कीमत 2 लाख रुपये है, जबकि प्रो 16 2.50 लाख रुपये में उपलब्ध है, दोनों ही शुरुआती ऑफर के तौर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें