OpenAI Files Patent for GPT 5 : ओपनएआई का लैंग्वेज मॉडल ChatGPT4 आने वाले दिनों में इतिहास बन जाएगा. खबर है कि ओपनएआई इसके नेक्स्ट जेनरेशन लैंग्वेज मॉडल GPT-5 को जल्द ही पेश करने जा रही है.
ओपनएआई ने नये ट्रेडमार्क के लिए पेटेंट अप्लाई किया है. खबरों की मानें ताे बीते महीने के तीसरे हफ्ते में पेश की गई यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस फाइलिंग से पता चलता है कि लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम चल रहा है.
चैट जीपीटी-4 हालांकि इस समय सिर्फ कुछ ही महीने पुराना है. जीपीटी-5 के टेक्निकल डिटेल को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि नये जेनरेशन के इस मॉडल में एक बहुत बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.
voicebot.ai की रिपोर्ट के अनुसार, GPT-5 एक डाउनलोड किया जा सकने वाला एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिससे नैचुरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग, जेनरेशन, अंडरस्टैंडिंग और अनालिसिस के लिए ह्यूमन स्पीच और टेक्स्ट के आर्टिफिशियल प्रोडक्शन जैसी एक्टिविटी संभव हो पाती है. इसके साथ, यह ट्रांसलेशन और ट्रांसक्रिप्शन में भी मददगार है.
OpenAI के जीपीटी-5 ट्रेडमार्क एप्लीकेशन में दावा किया गया है कि यह एल्गोरिदम को डेवलप करने, चलाने और विश्लेषण करने में सक्षम है. यह डेटा के संपर्क के जवाब में विश्लेषण, वर्गीकरण और कार्रवाई करना सीखने में सक्षम है.
खबरों की मानें, ताे इसका इस्तेमाल ट्रेडमार्क जेनरेटिव एआई के बहुत व्यापक विवरण के लिए भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क (कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क) के डेवलपमेंट और एग्जीक्यूशन के लिए किया जा सकता है.