17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G Launch Today: PM मोदी थोड़ी देर में करेंगे 5G सर्विस लॉन्च, जानें इससे जुड़ी कुछ प्रमुख बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत में 5G सर्विस की शुरुआत करने वाले हैं. इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली के प्रगति मैदान में 1-4 अक्टूबर तक चलने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन में किया जाएगा.

5G Launch Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत में 5G सर्विस की शुरुआत करने वाले हैं. इस सर्विस का देश को काफी लम्बे समय से इंतजार था. बता दें शुरूआती दौर में Narendra Modi कुछ चुनिंदा शहरों में ही 5G सर्विस को लॉन्च करेंगे. उसके बाद धीरे-धीरे इस सर्विस को पूरे देश में फैलाया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत पर 5G का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक हो सकता है. इस सेवा की शुरुआत आज नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन में किया जाएगा. यह इवेंट आज से लेकर 4 अक्टूबर तक चलेगी.

इन शहरों को मिलेगी पहली 5G सर्विस 

भारत के कुल 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत सबसे पहले की जाएगी. इन शहरों की सूची पर नजर डालें तो इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है. बता दें बाकी सभी शहरों तक इस सर्विस को पहुंचने में कुछ समय लगेगा और बाकी शहरों में इसे अगर-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा. पहले फेज में सरकार ने इन्हीं 13 शहरों को चुना है.

4G की तुलना में 5G कितनी होगी तेज 

5G स्पीड की तुलना अगर 4G से की जाए तो यह कई गुणा तेज होगी. 5G सर्विस यूजर्स को बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है और अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा शेयर करने की क्षमता प्रदान करता है. 5G सर्विस शुरू होने के बाद नये आर्थिक अवसर और सामाजिक लाभ मिल सकते हैं और साथ ही 5G की मदद से भारतीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति होने की क्षमता रखता है. बता दें 5G यूजर्स को बिलकुल ही नया अनुभव देने की क्षमता रखता है. इस सर्विस की मदद से यूजर्स बेहतरीन डेटा स्पीड के साथ बिना रुके हाई क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस, क्लाउड गेमिंग, स्मार्ट एम्बुलेंस, बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस, हाई स्पीड मूवी डाउनलोड, 3D होलोग्राम कॉलिंग और मेटावर्स यूनिवर्स एक्सपीरियंस का फायदा उठा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें