बीजिंग : Tencent और PUBG माोबाइल कॉरपोरशन ने बुधवार को घोषणा की कि PUBG मोबाइल लीग को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता में तब तक परिवर्तित नहीं किया जाएगा जब तक कोरोना वायरस के चलते कोई नयी सूचना जारी नहीं होती.
कपंनी ने अपने बयान में कहा ‘ हमारे खिलाडियों और कर्मचारियों का स्वास्थ और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए हमने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते PUBG MOBILE Pro League South Asia 2020 को ऑनलाइन इवेंट में बदलने का फैसला किया है.
ये इवेंट19 मार्च से बिना किसी प्रशंसक या दर्शकों की उपस्थिति में शुरू होगा. लेकिन कपंनी ने कहा है कि इस दौरान दर्शक हमारे लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फेसबुक,यूटयूब और PUBG इंडिया चैनल के माध्यम से आनंद ले सकते है.