17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप किताबें पढ़ने के हैं शौकीन तो Lockdown में Amazon किंडल दे रहा है अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन

Unlimited subscription on Amazon Kindle books लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहें हैं, तो बहुतों के पास कुछ करने को नहीं है. फिल्में और सोशल नेटर्विंग से भी बोर हो चुके ऐसे लोग कुछ सार्थक कर सकते हैं, जैसे कि अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं. लेकिन सवाल है कि लॉकडाउन के दौरान अधिक किताबें कैसे प्राप्त करें? किंडल आपको एक से बढ़कर एक किताबें पढने का विकल्प देता है.

लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहें हैं, तो बहुतों के पास कुछ करने को नहीं है. फिल्में और सोशल नेटर्विंग से भी बोर हो चुके ऐसे लोग कुछ सार्थक कर सकते हैं, जैसे कि अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं. लेकिन सवाल है कि लॉकडाउन के दौरान अधिक किताबें कैसे प्राप्त करें? किंडल आपको एक से बढ़कर एक किताबें पढने का विकल्प देता है.

आप पढ़ने के शौकीन हैं, तो अमेजॉन किंडल का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन आपके लिए एक बेहतरीन जरिया है अपनी पसंद की कहानियां और उपन्यास पढ़ने का. अमेजॉन किंडल की अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन सेवा के जरिये आप लाखों किताबों को मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं. अमेजॉन की किंडल ई-बुक रीडर बहुत लोकप्रिय और उपयोगी डिवाइस है, खासकर उन लोगों के लिए, जो पढ़ना पसंद करते हैं.

इसके लिए आपको अपने मोबाइल या टैब में किंडल एप डाउनलोड करना होगा. यह एंड्रॉइड और आईफोन (आईओएस) दोनों के लिए उपलब्ध है. आप डेस्कटॉप या लैपटॉप में भी किंडल एप डाउनलोड कर सकते हैं. लॉकडाउन एक अच्छा समय अपनी पसंद की किताबें पढ़ने का. पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए अमेजॉन किंडल ने अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इस तरह एक सदस्यता लेने का फायदा यह है कि आपको प्रत्येक किताब के लिए व्यक्तिगत रूप से भुगतान नहीं करना होगा, केवल एक बार मासिक सदस्यता लेनी होगी.

अमेजॉन किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन को अमेजॉन वेबसाइट से ही एक्सेस किया जा सकता है. बस किंडल अनलिमिटेड सर्च करें और आपको सब्सक्रिप्शन का विवरण मिलेगा. पहले 30 दिन मुफ्त हैं. इस अवधि के बाद, सदस्यता सेवा का नवीनीकरण 169 रुपये प्रति माह के भुगतान के साथ कर सकते हैं, वहीं इसकी छह माह की सदस्यता 999 रुपये और वार्षिक सदस्यता 1799 रुपये में ले सकते हैं.

यदि आपके पास किंडल डिवाइस है, तो रीडर पर किंडल स्टोर टैब पर जायें, जहां आपको किंडल अनलिमिटेड एक विकल्प के रूप में दिखाई देगा. इससे अमेजॉन की सदस्यता सेवा के लिए साइन अप कर सकते हैं. अगर आपके पास किंडल ई-रीडर नहीं है, तो आप अपने स्मार्टफोन, चाहे वह एंड्रॉइड या आईओएस हो या आपके टैब पर पर किंडल रीडिंग एप डाउनलोड कर सकते हैं.

बस आपको इसकी असीमित सदस्यता सेवा का उपयोग करने के लिए अपने अमेजॉन खाते में साइनअप करना होगा. किंडल आपको सदस्यता सेवा के साथ किसी भी उपकरण से किताबें पढ़ने देगा और आप इन उपकरणों पर सीधे किताबें डाउनलोड कर सकते हैं.

बच्चों के लिए भी इसमें बेहतरीन विकल्प हैं. हैरी पॉटर की किताबें किंडल अनलिमिटेड सर्विस का हिस्सा हैं, इसके साथ ही टिंकल कॉमिक्स, अमर चित्र कथा टाइटल, इम्मॉर्टल्स ऑफ मेलुहा सीरीज आदि हैं. हिंदी साहित्य के साथ, मराठी, गुजराती और तमिल में भी इसमें बेहतरीन किताबें हैं, जो अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन सेवाओं के हिस्से के रूप में उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें