Realme C53 Sale Starts Today: रियलमी ने बीते कुछ समय में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट को काफी अच्छी तरह से कब्जे में ले लिए है. देश में इनके स्मार्टफोन्स इनके वैल्यू फॉर मनी प्रपोजीसन के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. इनके पास हर हर तरह के बायर्स के लिए हर सेगमेंट में अलग-अलग स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. इनके स्मार्टफ़ोन्स को पसंद किये जाने के पीछे एक कारण यह भी है कि इनके स्मार्टफोन्स में कीमत के हिसाब से जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ एक स्मार्टफोन की तलाश में है तो Realme का C53 स्मार्टफोन आपके लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. कंपनी ने हाल ही में इस पावरफुल स्मार्टफोन को कम कीमत लेकिन एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Realme C53 स्मार्टफोन के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें यह एक IPS LCD डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 560 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल आउटडोर कंडीशंस में भी बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन रियलमी UI पर बेस्ड हैं. परफॉरमेंस के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें UniSoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं. बेहतर ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस के लिए इसमें Mali-G57 GPU का इस्तेमाल किया गया है. आउट ऑफ़ द बॉक्स इस स्मार्टफोन को Android 13 के साथ पेश किया गया है.
रियलमी के C53 बजट स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो, कंपनी ने इसमें 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. Realme C53 के कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस सेगमेंट में यह इकलौता ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 108MP का शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम ऑप्शंस के साथ पेश किया है. वेरिएंट वाइज इनकी कीमत भी तय की गयी है. अगर आप इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते है तो इसके लिए आपको 9,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि, इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट पर कूपन डिस्काउंट की मदद से 500 रुपये और इसके टॉप वैरिएंट पर कूपन का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये की बचत की जा सकती है. अब बात करें बैंक ऑफर्स की तो आप रियलमी के इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल को 352 रुपये के मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं जबकि, इसके टॉप मॉडल के लिए आपको मासिक तौर पर 387 रुपये तक चुकाने पड़ेंगे. केवल यहीं नहीं, इस स्मार्टफोन को Flipkart Axis Bank Card से खरीदने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है.
Realme C53 बजट स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर के 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. आप इस स्मार्टफोन को दोनों ही में से किसी भी प्लैटफॉर्म से खरीद सकते हैं.