22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ आया Redmi Note 11E Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत

Redmi Note 11E Pro Price Specs: चीनी कंपनी Xiaomi ने अपनी Redmi Note Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11E और Redmi Note 11E Pro को लॉन्च कर दिया है. जानें क्या है खास-

New Smartphone Launch : स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने-बेचने वाली चीनी कंपनी शाओमी (xiaomi) ने अपनी रेडमी नोट सीरीज (redmi note series) के लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphone) रेडमी नोट 11E (Redmi Note 11E) और रेडमी नोट 11E प्रो (redmi note 11e pro) को लॉन्च कर दिया है. चीन में पेश किया गया यह फोन रेडमी नोट 11 प्रो 5G (redmi note 11 pro 5g) का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने जनवरी में ग्लोबली लॉन्च किया था. रेडमी नोट 11E प्रो में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Redmi Note 11E Pro Display

रेडमी नोट 11E प्रो में 6.67 इंच का फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 20: 9 ऐस्पेक्ट रेशियो, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है. रेडमी नोट 11E प्रो तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में मिलता है. यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध हैं. रेडमी नोट 11E प्रो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.19×76.1mm, मोटाई 8.12mm और वजन 202 ग्राम है.

Also Read: Xiaomi लायी 108MP कैमरा वाला नया 5G स्मार्टफोन, मिनटों में होगा फुल चार्ज, देखें पूरी डीटेल
Redmi Note 11E Pro Processor, RAM & Storage

रेडमी नोट 11E प्रो में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर है, जिसमें 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. स्मार्टफोन की ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. रेडमी नोट 11E प्रो एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है. फोन में 120Hz का AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 67W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Redmi Note 11E Pro Camera, Battery

रेडमी नोट 11E प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं. रेडमी नोट 11E प्रो में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Redmi Note 11E Pro Price

रेडमी नोट 11E प्रो के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,300 रुपये) रखी गई है. फोन के 8GB+128GB मॉडल की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,700 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 25,100 रुपये) है. यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है, इसकी बिक्री 4 मार्च से शुरू हो जाएगी. भारत में भी इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है.

Redmi Note 11E Specs

  • Display : 6.58 inch (1080×2408)

  • Processor : MediaTek Dimensity 700

  • RAM : 4GB

  • Storage : 128GB

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 5MP

  • Rear Camera : 50MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Redmi Note 11E Pro Specs

  • Display : 6.67 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 695

  • RAM : 6GB

  • Storage : 128GB

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 108MP + 8MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Also Read: Redmi Note 11, Note 11S स्मार्टफोन्स लॉन्च; जानें कीमत और खूबियों की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें