Reliance Jio Cheapest Recharge: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए 100 रुपये से भी सस्ते दो शानदार रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किये हैं. इनमें से एक प्लान की कीमत 39 रुपये है, तो वहीं दूसरे की कीमत 69 रुपये रखी गई है.
जियो फोन के 39 रुपये वाले जियोफोन रिचार्ज की बात करें, तो इस प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100MB डेटा मिलता है. इसके साथ ही इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की भी सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है.
जियो के 69 रुपये वाले दूसरे प्लान की बात करें तो, इस प्लान की भी वैलिडिटी 14 दिनों की ही है, लेकिन इसमें आपको डेली 0.5GB डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की भी सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही, यूजर्स को जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
Also Read: JIO और Airtel ग्राहकों को मिल रहा फ्री रिचार्ज, अब मुफ्त में उठाएं कॉलिंग और डेटा का मजा
RELIANCE JIO ने हाल ही में कोरोना संकट और लॉकडाउन को देखते हुए Jio Phone यूजर्स के लिए हर महीने 300 मिनट फ्री आउटगोइंग मिनट का ऐलान किया था. इसके साथ ही, जियो ने Jio Phone यूजर्स के लिए buy one get one रीचार्ज सुविधा प्रदान की है, जिसमें एक जियो फोन रिचार्ज पर उसी कीमत का दूसरा रिचार्ज पैक मुफ्त मिलेगा.
Reliance Jio ने अपने बयान में कहा था कि Jio Phone यूजर्स के लिए हर महीने 300 मिनट फ्री आउटगोइंग की सुविधा सम्पूर्ण कोरोना वायरस महामारी काल तक दी जाएगी.
Also Read: Jio Phone Offer: 300 मिनट फ्री कॉलिंग और एक रीचार्ज पर दूसरा रीचार्ज Free