24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio ने 49 और 69 रुपये के अपने सबसे सस्ते प्लान कर दिये बंद

Reliance Jio, jio phone, jio recharge, jio plans, jio cheapest plans, jio best plan, jio cheapest recharge, jio news: Reliance Jio ने अपने दो सबसे सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है. ये प्लान 49 और 69 रुपये के हैं और दोनों ही प्लान प्रीपेड हैं. ये दोनों प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए थे. बता दें कि इन दोनों प्लान को इसी साल फरवरी में कंपनी ने जारी किया था और अब महज छह महीने के भीतर इसे बंद कर दिया है.

Reliance Jio, Jio Phone, Jio Recharge, Jio Plans, Jio Cheapest Plans, Jio Best Plan: र‍िलायंस ज‍ियो ने अपने दो सबसे सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है. ये प्लान 49 और 69 रुपये के हैं और दोनों ही प्लान प्रीपेड हैं. ये दोनों प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए थे.

बता दें कि इन दोनों प्लान को इसी साल फरवरी में कंपनी ने जारी किया था और अब महज छह महीने के भीतर इसे बंद कर दिया है. ये प्लान अब रिलायंस जियो की वेबसाइट से हटा लिये गए हैं. इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स अब इनका रिचार्ज नहीं करा पाएंगे. रिलायंस जियो ने इन्हें शॉर्ट टर्म प्लान नाम दिया था. इनका इस्तेमाल वो यूजर्स कर पाते थे जिन्हें सस्ते प्लान की तलाश हो.

69 के प्लान में 7GB डेटा था जो पूरी वैलिडिटी के लिए मान्य होता था. इसके साथ ही इस प्लान में 15 फ्री एसएमएस और जियो से जियो फ्री कॉलिंग मिनट्स मिलते थे. नॉन जियो कॉलिंग के लिए इसमें 150 मिनट दिये जाते थे.

Also Read: Reliance Jio अब इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन

49 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसके तहत यूजर्स को 14 दिन की ही वैलिडिटी दी जाती थी. हालांकि इसमें 2GB ही डेटा दिया जाता था. इसके साथ जियो फोन यूजर्स को जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जाता था. ये दोनों सस्ते प्लान्स थे और फिलहाल इन्हें किसी दूसरे प्लान्स के साथ रिप्लेस नहीं किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अब रिलायंस जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान की शुरुआत 75 रुपये से होगी. इस प्लान के तहत 28 दिन की वैलिडिटी और 3GB डेटा दिया जाएगा. इसके साथ ही 50 एसएमस और जियो टू जियो फ्री कॉलिंग होगी.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जियो के ये प्‍लान्स भी हैं अच्छे

जियोफोन रीचार्ज करा कर आप इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. जियोफोन यूजर्स के लिए र‍िलायंस ज‍ियो ने कुछ प्लान्स पेश किये हैं. जियो 125 रुपये और 155 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन फ्री कॉलिंग, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल और 300 एसएमएस मिलेगा.

हालांकि दोनों प्लान में डेटा अलग-अलग मिलेगा. 125 रुपये वाले प्लान में 14 जीबी डाटा और 155 वाले प्लान में 28 जीबी डाटा मिलेगा. 185 रुपये वाले में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है. इसके अलावा, इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा का लाभ दिया जाता है यानी पूरी वैधता के दौरान कुल 56 जीबी डेटा मिलता है.

इसके अलावा, 185 रुपये वाले रीचार्ज में जियोफोन यूजर्स को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलते हैं. साथ ही 100 एसएमएस का भी फायदा हर दिन दिया जाता है. वहीं, जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें