29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio का जबरदस्त ऑफर! बिना पैसे दिये मिलेगा हाई-स्पीड डेटा, जानें कैसे

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नयी सुविधा Emergency Data Loan लॉन्च कर दी है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को Recharge now Pay Later की सुविधा दी है. नये ऑफर के तहत जियो यूजर्स को इंस्टैंट डेटा लोन लेने और बाद में पैसे चुकाने की सुविधा मिलेगी. इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के साथ जियो की कोशिश है कि यूजर्स को हमेशा हाई-स्पीड डेटा एक्सपीरिएंस मिलता रहे.

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नयी सुविधा Emergency Data Loan लॉन्च कर दी है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को Recharge now Pay Later की सुविधा दी है. नये ऑफर के तहत जियो यूजर्स को इंस्टैंट डेटा लोन लेने और बाद में पैसे चुकाने की सुविधा मिलेगी. इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के साथ जियो की कोशिश है कि यूजर्स को हमेशा हाई-स्पीड डेटा एक्सपीरिएंस मिलता रहे.

Emergency Data Loan सुविधा क्या है?

रिलायंस जियो के जिन यूजर्स का हाई-स्पीड डेली डेटा कोटा खत्म हो जाता है और वह तुरंत रिचार्ज नहीं करा सकते हैं, उन्हें एमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के तहत Recharge Now and Pay Later की सुविधा मिलती है. इस सुविधा के तहत प्रीपेड यूजर्स को प्रत्येक 1GB के 5 Emergency डेटा लोन पैक्स (मूल्य 11 रुपये / पैक) तक उधार लेने की अनुमति मिलती है.

Recharge Now and Pay Later किनके लिए है?

Jio की यह नयी पेशकश उन यूजर्स के लिए सुविधाजनक है, जो अपना डेली डेटा कोटा जल्दी कंज्यूम कर लेते हैं और बाकी दिन के लिए हाई-स्पीड डेटा के बिना रह जाते हैं. Jio यह समझता है कि सभी यूजर्स तुरंत डेटा टॉप अप खरीदने की स्थिति में नहीं होते हैं, जिसकी कई वजह हो सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जियो ने Emergency Data loan सेवा शुरू की है, ताकि यूजर्स को कोई असुविधा न हो.

Also Read: JIO का नया प्रीपेड प्लान, 1 साल तक हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और भी बहुत कुछ JIO से ऐसे मिलेगी Emergency Loan सुविधा
  • सबसे पहले MyJio ऐप पर जाएं और यहां पेज के टॉप लेफ्ट साइड पर menu पर टैप करें

  • यहां मोबाइल सर्विसेज के अंदर Emergency Data Loan को ओपेन करें

  • इसके बाद इमरजेंसी डेटा लोन बैनर के लिए Proceed पर क्लिक करें

  • यहां पर Get emergency Data ऑप्शन पर जाएं

  • अब इमरजेंसी लोन का फायदा पाने के लिए Activate now पर क्लिक करें

  • ऐसे आपका Emergency data loan एक्टिवेट हो जाएगा.

नोट : इस्तेमाल किये गए इमरजेंसी डेटा लोन की पेमेंट भी उसी पेज से की जा सकती है.

Undefined
Jio का जबरदस्त ऑफर! बिना पैसे दिये मिलेगा हाई-स्पीड डेटा, जानें कैसे 3
Undefined
Jio का जबरदस्त ऑफर! बिना पैसे दिये मिलेगा हाई-स्पीड डेटा, जानें कैसे 4
Jio का नया प्लान

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) ने पिछले महीने आयोजित हुई RIL की 44वीं AGM में नया अफॉर्डेबल 4G JioPhone Next भी लॉन्च किया. इस फोन को गूगल की साझेदारी में बनाया गया है. इसके साथ ही रिलयंस जियो ने पिछले ही महीने 3,499 रुपये का नया एन्युअल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था. यह जियो का सबसे महंगा प्लान है, जिसमें रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. 365 दिन की वैलिडिटी वाले जियो के इस प्लान में कुल 1095 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इसके साथ ही 100 एसएमएस हर दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी आता है.

Also Read: Reliance Jio Annual Plans: सालभर की वैलिडिटी वाले जियो के सबसे सस्ते डेटा प्लान्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें