Jio Free Recharge : रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टेलीकॉम सर्विस मुंबई में शनिवार को प्रभावित रही. इससे कई जियो यूजर्स को कॉल करने और डेटा ऐक्सेस करने में खासी परेशानी हुई. लोगों ने ट्विटर पर इस बारे में शिकायत भी की. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक रात आठ बजे के बाद जियो की दूरसंचार सेवाएं बहाल हो गईं. लोगों को हुई इस समस्या को देखते हुए मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी ने दो दिन के अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान का ऐलान किया है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो शनिवार को मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के जियो यूजर्स न कॉलिंग कर पा रहे थे और न ही इंटरनेट चला पा रहे थे. कई लोगों ने इसकी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कंपनी को समस्या की जानकारी दोपहर में मिली. ट्विटर पर यूजर्स ने कहा कि उन्हें कॉल करने पर ‘ग्राहक नेटवर्क पर रजिस्टर नहीं है’ (not registered on network) का मैसेज मिला.
Also Read: Facebook का फीका पड़ा जादू, वजह JIO तो नहीं?
टेलीकॉम इंडस्ट्री में इस तरह की शिकायत कभी-कभार ही देखने को मिलती है और इसकी वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. कंपनी ने देर शाम ग्राहकों को भेजे संदेश में कई ग्राहकों को हुई समस्याओं को स्वीकार किया और इस बाधा के कारण दो दिन के अतिरिक्त ‘अनलिमिटेड प्लान’ की भी घोषणा की.
कंपनी ने अपने मैसेज में कहा- हालांकि, हमारी टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर इस नेटवर्क की समस्या को हल कर दिया, लेकिन हम समझते हैं कि यह आपके लिए अच्छा अनुभव नहीं था और हम इसके लिए पूरी तरह माफी मांगते हैं. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सेवाओं की चरणबद्ध बहाली शुरू हो गई है. इस दौरान ग्राहकों से अपने फोन को ‘रीस्टार्ट’ करने का अनुरोध किया गया.
Reliance Jio अपने यूजर्स की परेशानी को समझते हुए 2 दिनों की फ्री सर्विस मुआवजे के तौर पर दे रही है. कंपनी का कहना है कि फ्री सर्विस यूजर्स के नंबर पर ऑटोमैटिकली जुड़ जाएगा, इसका मतलब यूजर्स का मौजूदा प्लान दो दिनों तक एक्सटेंड हो जाएगा. जो भी जियो यूजर्स नेटवर्क डाउन के चलते प्रभावित हुए, उन्हें कंपनी की तरफ से एक मैसेज मिल रहा है जिसमें 2 दिनों के फ्री सर्विस क्रेडिट की बात कही जा रही है.
Also Read: Jio, Airtel और Vi के प्रीपेड प्लान TRAI के आदेश के बाद सस्ते हो जाएंगे? यहां समझें