14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio का एक और धमाल! Android TV यूजर्स के लिए पेश किया JioPages, जानें क्‍या हैं फायदे

JioPages Browser for Android TV Users: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में विकसित अपने ब्राउजर 'जियो पेजेज' (JioPages) को एंड्रॉयड टीवी के लिए भी पेश कर दिया है. कंपनी का दावा है कि जियो पेजेज एंड्रॉयड टीवी यूजर्स को बेहतर ब्राउजिंग अनुभव उपलब्‍ध कराएगा. इसकी मदद से ज्‍यादा तेजी से वेबपेज लोड होंगे.

JioPages Browser for Android TV Users: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में विकसित अपने ब्राउजर ‘जियो पेजेज’ (JioPages) को एंड्रॉयड टीवी के लिए भी पेश कर दिया है. कंपनी का दावा है कि जियो पेजेज एंड्रॉयड टीवी यूजर्स को बेहतर ब्राउजिंग अनुभव उपलब्‍ध कराएगा. इसकी मदद से ज्‍यादा तेजी से वेबपेज लोड होंगे.

अंग्रेजी के अलावा आठ भाषाओं का सपोर्ट

रिलायंस जियो अपने जियोपेजेज (Reliance JioPages Browser) प्लेटफॉर्म को लगातार अपडेट कर रही है. कंपनी ने हाल ही में जियो पेजेज ऐप का 2.0.3 अपडेट जारी किया था, जिसमें यूजर्स के लिए नयी भाषाओं का सपोर्ट और रीडर मोड जैसे फीचर्स जोड़े गए थे. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में विकसित अपने ब्राउजर ‘जियो पेजेज’ (JioPages) को एंड्रॉयड टीवी के लिए भी पेश कर दिया है.

जियोपेजेज प्लेटफॉर्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध है. इससे पहले JioPages केवल Jio सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब JioPages ऐप को ग्लोबल एंड्रॉयड टीवी यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Reliance JIO के 349 Rs के प्लान पर हर दिन 3 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और भी बहुत कुछ, जानें पूरे ऑफर्स
मिलेगा बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस

Reliance Jio का कहना है कि जियो पेजेज की मदद से पहले के मुकाबले बेहतर मीडिया स्‍ट्रीमिंग होगी. जियो पेजेज एंड्रॉयड टीवी से पहले स्‍मार्टफोन और जियो सेट टॉप बॉक्‍स के लिए उपलब्‍ध कराया गया था. जियो सेट टॉप बॉक्स पर सफल रहने के बाद अब इसे पूरी दुनिया में एंड्रॉयड टीवी के लिए भी पेश किया गया है.

जियो पेजेज गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध हो गया है. इसे क्रोमियम ब्लिंक इंजन पर विकसित किया गया है. यह तेजी से इंजन माइग्रेशन करते हुए यूजर्स को बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस देता है. साथ ही, तेजी से वेब पेजेज को लोड करता है. इसके साथ ही इसमें मीडिया स्ट्रीमिंग, इमोजी डोमेन सपोर्ट और एंक्रिप्‍टेड कनेक्‍शन की सुविधा भी मिलती है.

JioPages इसलिए है खास

रिलायंस जियो के ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म जियो पेजेज पर आपको चार टैब दिखाई देंगे. इन टैब्स को होम, वीडियो, न्यूज और क्विकलिंक नाम दिया गया है. ब्राउजिंग के अलावा JioPages पर यूजर्स 20 से अधिक कैटेगरी के 10,000 से अधिक वीडियो देख सकते हैं. JioPages पर यूजर्स को संगीत, फिल्में, किड्स और न्यूज से जुड़े वीडियोज दिखने को मिलेंगे. जियोपेजेज ब्राउजर में यूजर्स को दो ब्राउजिंग मोड्स मिलेंगे.

पहला, स्टैंडर्ड डिफॉल्ट और दूसरा, Incognito प्राइवेट ब्राउजिंग मोड होगा. इसके अलावा, यूजर्स ट्रेंडिंग न्‍यूज को अपनी भाषा में देख सकते हैं या ई-न्‍यूजपेपर्स डाउनलोड करके बड़ी स्‍क्रीन पर पढ़ सकते हैं. जियो पेज की होम स्‍क्रीन पर एक क्लिक में टॉप साइट्स को एक्‍सेस कर पाएंगे. ब्राउजर में इनबिल्‍ट डाउनलोड मैनेजर की सुविधा दी गई है. इसके तहत आप टीवी स्‍क्रीन पर तस्‍वीरें, वीडियो, डॉक्‍यूमेंट डाउनलोड कर पढ़ या देख सकते हैं.

Also Read: Reliance Jio Popular Plans: 200 रुपये से कम में मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स, आप भी कहेंगे – वाह!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें