19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioBook लैपटॉप ला रही Mukesh Ambani की कंपनी, सस्ते फोन से भी होगा सस्ता, जानें

JioBook की कीमत के बारे में बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट़्स के अनुसार यह 185 डॉलर होगी. भारतीय मुद्रा में यह राशि 15 हजार रुपये के आसपास बैठती है, जो एक मिड-बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी कम है.

JioBook Launch Date: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) जल्द ही एक बजट लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है. इसका नाम जियो बुक (JioBook) होगा. भारतीय बाजारों में मौजूद सस्ते लैपटॉप्स की बात करें, तो अभी शाओमी (Xiaomi), रियलमी (Realme), इनफिनिक्स (Infinix) का दबदबा है. लेकिन जिस तरह जियो ने अपने सस्ते रीचार्ज प्लान्स पेश कर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, उसी तरह यह कंपनी अपना सस्ता लैपटॉप पैश कर दूसरी कंपनियों का बाजार ठंडा कर सकती है.

JioBook Price

Jio Book की कीमत के बारे में बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट़्स के अनुसार यह 185 डॉलर होगी. भारतीय मुद्रा में यह राशि 15 हजार रुपये के आसपास बैठती है, जो एक मिड-बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी कम है. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने सस्ते लैपटॉप्स के लिए ग्लोबल कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) और माइक्रासॉफ्ट (Microsoft) के साथ पार्टनरशिप की है. जियो का लैपटॉप 4G इनेबल्ड सिम कार्ड के साथ आयेगा. इसके लिए कंपनी ने कंप्यूटर चिप बेस्ड टेक्नोलॉजी फर्म के साथ हाथ मिलाया है, जो विंडो ओएस सपोर्ट ऐप के साथ आयेगा.

Also Read: JIO ने यूजर्स को किया ALERT, बैंक अकाउंट खाली कर सकता है FREE DATA का लालच
JioBook लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस क्या होंगे?

रिलायंस का जियो बुक लैपटॉप कंपनी के JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसके ऐप्स जियोस्टोर से डाउनलोड किये जा सकेंगे. जियो के इस लैपटॉप में 1366 x 768 पिक्सल डिस्पले सपोर्ट मिलेगा. यह लैपटॉप Qualcomm Snapdragon 665 प्रॉसेसर सपोर्ट के साथ आयेगा. जियो के सस्ते लैपटॉप में 4 जीबी रैम और 64 जीबी EMMC स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा. किफायती होने के बावजूद इस लैपटॉप में शानदार मल्टीटास्किंग एक्सपीरिएंस मिलने की बात कही जा रही है.

Jio के बड़े Userbase पर नजर

आपको मालूम है कि रिलायंस जियो देशभर में किफायती दर पर 4G सर्विस उपलब्ध करा रहा है. भारत में जियो के लगभग 42 करोड़ यूजर्स हैं. जियो इसी यूजरबेस पर फोकस कर रही है. जियो की ओर से स्कूल और सरकारी संस्थानों को सस्ती दर पर जियो लैपटॉप जियो बुक ऑफर किया जा सकता है. खबरों की मानें, तो जियो बुक का लोकल प्रोडक्शन शुरू हो गया है. IDC की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लैपटॉप शिपमेंट के मामले में HP, Dell, Lenovo सबसे आगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें