21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Renalut Rafale Coupe SUV का जल्द होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें कैसी होगी फाइटर जेट से प्रेरित यह बीस्ट

Renalut Rafale Coupe SUV: रेनो आने वाले कुछ ही समय में अपने कूपे बेस्ड एसयूवी राफेल को ग्लोबल लेवल पर पेश करने वाली है. कंपनी की माने तो इस कार का नाम उन्होंने 1930 के दशक में एक विमान इंजन निर्माता के रूप में कंपनी के इतिहास से प्रेरित होकर रखा है.

Renault Rafale Global Debut: फ्रांस की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपने अगले कूपे बेस्ड एसयूवी के नाम से पर्दा उठा दिया है. जारी किये गए एक प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया कि इस एसयूवी का नाम Rafale (राफेल) रखा गया है. Rafale के बारे में हम सभी जानते ही हैं. यह एक काफी प्रसिद्द फाइटर जेट का नाम है. राफेल नाम रखे जाने के पीछे कारण देते हुए कंपनी ने बताया कि यह नाम 1930 के दशक में एक विमान इंजन मैन्युफैक्चरर के रूप में कंपनी के इतिहास को श्रद्धांजलि देता है. बता दें 1930 के दशक में यह कंपनी कार, एयरक्राफ्ट और ट्रेंस के लिए कम्बशन इंजन बनाने के लिए जानी जाती थी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कंपनी 18 जून को इस SUV को दुनिया के सामने पेश कर सकती है.

Renault Rafale Features

नई हाई-एंड एसयूवी CMF-CD प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और ई-टेक हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित रेनो के लाइन-अप मॉडल को पूरा करती है. कंपनी के अनुसार, यह कैडरॉन राफेल की खासियतों को हार्नेस करेगा. यह यह D सेगमेंट की SUV होगी और इसकी लंबाई 4600mm तक होने की उम्मीद है. राफेल को लेकर कंपनी कई तरह के दावे कर रही है. लेकिन, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह एसयूवी कंपनी के दावों पर खरा उतरती है या नहीं.

Renault Rafale Engine 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेनो राफेल में पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसमें आपको एक 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. पावर आउटपुट की बात करें तो इसका पेट्रोल इंजन 130hp की मैक्स पावर और 205Nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस कार को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन, CMF-CD प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसे हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें