17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal enfield की मेटियोर 350 ऑरोरा बाजार में लॉन्च, जानें फीचर, माइलेज और प्राइस

रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 ऑरोरा में एक मजबूत 349सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. यह 6,100 आरपीएम पर 20.2 एचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

नई दिल्ली : भारत में शान की सवारी बुलेट बनाने और बेचने वाली रॉयल एनफील्ड ने बाइक बाजार में मेटियोर 350 के ऑरोरा एडिशन को लॉन्च कर दिया है. मेटियोर के एक्स वेरिएंट की भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 2.19 लाख रुपये है. इसके ऑरोरा वेरिएंट को स्टेलर और सुपरनोवा मॉडल के बीच प्लेस किया जाएगा. मेटियोर ऑरोरा स्टेलर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.15 लाख रुपये होगी, जबकि सुपरनोवा मॉडल की कीमत 2.29 लाख रुपये है. इसे तीन डिफरेंट कलर ऑप्शन में पेश गया है. इनमें ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा ब्लू और ऑरोरा ब्लैक शामिल हैं. इसके अलावा, इस वेरिएंट में कई फीचर्स को भी अपडेट किया गया है. इस बाइक का मुकाबला जावा बॉबर42 और होंडा एच नेस 350 से होगा. आपको यह भी बता दें कि शुक्रवार को फिल्म धक-धक की स्क्रीनिंग के समय इसकी अभिनेत्रियों ने रॉयल एनफील्ड के तीन मॉडलों पर सवारी की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह फिल्म पूरी तरह से बाइक रोड ट्रिप पर आधारित है.

मेटियोर 350 ऑरोरा : डिजाइन

अब अगर हम मेटियोर 350 ऑरोरा वेरिएंट के डिजाइन की बात करें, तो इसमें स्पोक व्हील्स और ट्यूब टायर्स असेंबल किए गए हैं, जिन्हें इंजन और एग्जॉस्ट जैसे एलिमेंट्स को आकर्षक क्रोम फिनिश के साथ तैयार किया गया है. खासतौर से यह मॉडल स्टैंडर्ड फीचर्स की वाइड रेंज का वादा करता है. इसमें कम्फर्टेबल और इजी राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, एक शानदार विंडशील्ड और एक डीलक्स टूरिंग सीट दी गई है.

मेटियोर 350 ऑरोरा : कलर ऑप्शंस

ऑरोरा ग्रीन एडिशन के लिए, यह एक आकर्षक डुअल-टोन डिजाइन के साथ आता है, जिसमें ग्रीन, ऑरेंज और सैफ्रोन कलर के शेड्स शामिल हैं, जो साइड पैनल और फ्यूल टैंक के लुक को आकर्षक बनाते हैं. वहीं, ऑरोरा ब्लू फ्रंट फेंडर और टैंक पर ब्लू और व्हाइट कलर के साथ एक आकर्षक पेंट स्कीम प्रदान करता है. इससे यह मोटरसाइकिल और भी आकर्षक दिखाई देती है.

Also Read: रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे रही है ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स, एडवांस्ड फीचर्स और माइलेज में नंबर वन

मेटियोर 350 ऑरोरा : इंजन

रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 ऑरोरा में एक मजबूत 349सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. यह 6,100 आरपीएम पर 20.2 एचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह एयर-कूल्ड इंजन अपने 2-वाल्व हेड ऑयल के इंजन को बैलेंसर शाफ्ट प्रदान करता है, जो कंपन को काफी हद तक कम करता है.

Also Read: Dhak-Dhak : रॉयल एनफील्ड से रोड ट्रिप पर निकलेंगी फातिमा, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक और संजना सांघी

मेटियोर 350 ऑरोरा रेंज अपडेट

रॉयल एनफील्ड ने मेटियोर 350 ऑरोरा वेरिएंट में रेंज अपडेट किए हैं. टॉप लाइन सुपरनोवा एडिशन में एलईडी हेडलाइट, एल्युमीनियम स्विच क्यूब और प्रीमियम स्टाइलिंग दी गई है. मेटियोर 350 सुपरनोवा को 2.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, स्टेलर में अब कंपनी स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर टिपर नेविगेशन डिवाइस दिया गया है, जबकि फायरबॉल वैरिएंट में ब्लैक स्टैंडर्ड स्टॉक कलर के तौर पर दिया जा रहा है. स्टेलर और फायरबॉल की कीमत क्रमशः 2.15 लाख रुपये और 2.05 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें