20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy A11 लॉन्च : ट्रिपल रियर कैमरा, पंच-होल डिस्प्ले, दमदार बैटरी के साथ ये खूबियां भी हैं खास

Samsung Galaxy A11 Smartphone launch: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ए-सीरीज (Samsung Galaxy A series) पोर्टफोलियो के नये फोन गैलेक्सी ए11 (Samsung Galaxy A11) लॉन्च कर दिया है.

Samsung Galaxy A11 Smartphone launch: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ए-सीरीज (Samsung Galaxy A series) पोर्टफोलियो के नये फोन गैलेक्सी ए11 (Samsung Galaxy A11) लॉन्च कर दिया है.

सैमसंग ने फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. लिस्टिंग में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और आधिकारिक रेंडर्स को भी पोस्ट किया गया है. हालांकि फोन की उपलब्धता और कीमत की जानकारी आना बाकी है.

सैमसंग गैलेक्सी ए11 होल-पंच डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. सैमसंग गैलेक्सी ए11 को चार रंग के विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट रंग शामिल हैं. इस साल कंपनी अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज के तहत Galaxy A51 और Galaxy A71 को लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी ने सीरीज में एंट्री-लेवल फोन Galaxy A11 को भी शामिल कर दिया है.

सैमसंग गैलेक्सी ए11 में 6.4 इंच का LCD इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है. यह HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1560 पिक्सल है. डिस्प्ले के बायें किनारे पर पंच होल दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है.सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम के दो ऑप्शन में आयेगा. दोनों ही वेरिएंट के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी.फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें