21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में आ रही स्लो होने की शिकायत, खरीदने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

samsung galaxy s22 slowing down: सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है. अब इसमें स्लो होने की दिक्कत आ रही है, जिसे लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया में आवाज उठायी है.

Samsung Galaxy S22 Slow Performance : सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था. यह सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. लेकिन अब इस स्मार्टफोन में स्लो होने की दिक्कत आ रही है, जिसे लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया में आवाज उठायी है.

Samsung Galaxy S22 गेमिंग के दौरान 50% स्लो

एक ट्विटर यूजर GaryeonHan ने ट्वीट कर Samsung Galaxy S22 में नोट की गई समस्या का खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि यह स्मार्टफोन गेमिंग के दौरान काफी स्लो परफॉर्मेंस देता है और इसमें 50 प्रतिशत कम स्पीड देखी गई है. इसने यूजर्स को खासा परेशान कर दिया है.

Also Read: Apple iPhone 12 मिल रहा अब तक की सबसे कम कीमत पर, फटाफट उठाएं ऑफर का फायदा
Samsung Galaxy S22 स्लो होने की वजह क्या है?

सैमसंग गैलेक्सी एस22 फोन को Exynos 2200 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, लेकिन फोन के स्लो होने की वजह चिपसेट सपोर्ट नहीं है. दरअसल SamMobile की रिपोर्ट की मानें, तो Galaxy S22 स्मार्टफोन के स्लो होने की मुख्य वजह गेम ऑप्टिमाइजेशन सर्विस (GOS) है, जो सीपीयू और जीपीयू के परफॉर्मेंस को स्लो कर रही है.

Samsung Galaxy S22 की कीमत कितनी है?

Galaxy S22 Ultra (12/512GB) की कीमत 118,999 रुपये है. यह फोन दो कलर ऑप्शन Burgundy और Phantom Black में आयेगा. Galaxy S22 Ultra (12/256GB) की कीमत 109,999 रुपये है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन Burgundy, Phantom Black और Phantom White में आयेगा.

Galaxy S22+ (8/256GB) की कीमत 88,999 रुपये है. Galaxy S22+ (8/128GB) की कीमत 84,999 रुपये है. फोन तीन कलर ऑप्शन Phantom Black, Phantom White और Green में आयेगा.

Galaxy S22 (8/256GB) की कीमत 76,999 रुपये है. वहीं, Galaxy S22 (8/128GB) की कीमत 72,999 रुपये है. फोन तीन कलर ऑप्शन Phantom Black, Phantom White और Green में आयेगा.

Also Read: Samsung Galaxy S22 Price: सैमसंग के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.1 इंच FHD, डायनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ सपोर्ट

  • प्रॉसेसर : 4nm ऑक्टाकोर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50MP + 12MP + 10MP

  • फ्रंट कैमरा : 10MP

  • बैटरी : 3700 mAh (25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

Samsung Galaxy S22+ की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.6 इंच FHD, डायनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ सपोर्ट

  • प्रॉसेसर : 4nm ऑक्टाकोर प्रॉसेसर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50MP + 12MP + 10MP

  • फ्रंट कैमरा : 10MP

  • बैटरी : 4500 mAh (45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

Samsung Galaxy S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.8 इंच की FHD, डायनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ सपोर्ट

  • प्रॉसेसर : 4nm ऑक्टाकोर प्रॉसेसर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1

  • क्वॉड रियर कैमरा सेटअप : 108MP + 12MP + 10MP + 10MP

  • फ्रंट कैमरा : 40MP

  • बैटरी : 5000 mAh (45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

Also Read: Samsung लायी 2022 का पहला प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21 FE 5G, यहां जान लें सारी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें