Galaxy Unpacked Event 2023: दक्षिण कोरियाई टेक जायंट कंपनी सैमसंग इस साल अपने शोकेस इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड का आयोजन 26 जुलाई को सियोल और कोरिया में किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें यह साल का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होने वाला है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़, इसी इवेंट के दौरान सैमसंग अपने फिफ्थ जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को दुनिया के सामने पेश कर सकती है. केवल यहीं नहीं इसी इवेंट के दौरान सैमसंग अपने Galaxy Watch 6 सीरीज, Galaxy Tab 9 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें लॉन्च से पहले कंपनी Galaxy Z Flip 5 का एक टीजर भी जारी कर दिया है. इस टीजर से स्मार्टफोन से जुड़े कई चीजों का खुलासा हो सका है. तो चलिए इन सभी चीजों पर डालते हैं एक नजर.
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की, Samsung Galaxy Unpacked Event के दौरान कई प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश किया जाने वाला है. इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीजर जारी किया है. जारी किये गए टीजर की माने तो इवेंट के दौरान कंपनी सबसे पहले इसी स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है. इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने के बाद कंपनी अपने अन्य प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश करेगी. तो चलिए Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं. बता दें कंपनी ने ट्विटर पर जो टीजर जारी किया है उससे इस स्मार्टफोन से जुडी कई चीजों का खुलासा हो गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अपडेट है हिंज-गैप को कंपनी द्वारा खत्म कर दिया जाना. केवल यहीं नहीं, टीजर से पता चला कि, इस स्मार्टफोन में एक बड़े साइज का एक्सटर्नल डिस्पले भी दिया जा रहा है.
Let's keep going: what do you think this represents? Comment below! #JoinTheFlipSide #SamsungUnpacked pic.twitter.com/CRqW6DaQen
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 22, 2023
सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल को बड़ा खुलासा तो नहीं किया है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन को एक बड़े 6.7 इंच के डिस्पले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले 1080×2640 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह एक डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है. वहीं, बात करें प्रॉसेसर की तो बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक ओक्टा कोर प्रॉसेसर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें यूजर्स को One UI 5.1 के साथ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है. सामने आयी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि, कंपनी इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश कर सकती है. इसमें पहला 256GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. केवल यहीं नहीं फ्रंट में सिंगल और रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया सकता है.
सैमसंग इंडिया की तरफ से जारी किये गए टीजर से पता चलता है कि, कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए तीन कलर ऑप्शंस में पेश कर सकती है. इनमें लैवेंडर, मिंट और क्रीम कलर शामिल है. ग्राहक अपने पसंद के अनुसार इनमें से कोई सा भी कलर ऑप्शन अपने लिए चुन सकते हैं.
सैमसंग अपने इस इवेंट की मेजबानी 26 जुलाई को शाम 4:30 बजे से करने वाली है. आप अगर चाहें तो इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम Samsung.com और YouTube पर जाकर सीधे तौर पर देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें जनवरी में हुए इवेंट के बाद यह इस साल का दूसरा अनपैक्ड इवेंट है. सैमसंग लॉन्च इवेंट को प्रमोट करने के लिए ‘जॉइन द फ्लिप साइड’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है.