16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy Z Flip 5 vs Moto Razr 40 Ultra ? कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट ? यहां जानें

आज हम सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy Z Flip 5 और मोटो के Razr 40 Ultra के बीच तुलना करके बताने वाले हैं. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद अगर आपने इन दोनों में से कोई सा भी स्मार्टफोन खरीदने का मन बनाया है तो आपके लिए एक सही स्मार्टफोन का चुनाव करना आसान हो जाएगा.

Samsung Galaxy Z Flip 5 vs Moto Razr 40 Ultra: भारत में स्मार्टफोन मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर है. यहां आपको हर ब्रैंड के हर रेंज के स्मार्टफोन्स देखने को मिल जाएंगे. अक्सर ऐसा होता है कि दो स्मार्टफोन्स कई मायनों में एक जैसे होते हैं जिस वजह से हमारे लिए दोनों के बीच चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस समय आपको अपने लिए एक सही स्मार्टफोन का चुनाव करने के लिए मदद की जरूरत पड़ती है. आज इस स्टोरी में हम सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy Z Flip 5 और मोटो के Razr 40 Ultra के बीच तुलना करके बताने वाले हैं. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद अगर आपने इन दोनों में से कोई सा भी स्मार्टफोन खरीदने का मन बनाया है तो आपके लिए एक सही स्मार्टफोन का चुनाव करना आसान हो जाएगा. बता दें टेक जायंट कंपनी सैमसंग ने अपने अनपैक्ड इवेंट के दौरान लेटेस्ट Galaxy Z flip 5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले से बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Samsung Galaxy Z Flip 5 vs Moto Razr 40 Ultra

Moto Razr 40 Ultra को कुछ ही समय पहले भारत में पेश किया गया है. मोटो के इस स्मार्टफोन और सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन के साइज में भले ही थोड़ा अंतर है लेकिन, फिर भी आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में मैसेज भेजा, हैवी ऐप्स चलाना जैसे सभी काम काफी आसानी से कर सकते हैं. बता दें इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. ऐसी कई चीजें हैं जिस वजह से इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की तुलना की जानी तय है. ऐसे में अगर आप भी इनमें से अपने लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो पहले इनके स्पेक शीट पर एक नजर जरूर डाल लें.

Also Read: OnePlus Ace Pro 2 इस दिन होगा लॉन्च, Aerospace-Grade 3D कूलिंग सिस्टम के साथ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Z Flip 5 vs Moto Razr 40 Ultra Specs

Samsung Galaxy Z Flip 5 में कंपनी ने 6.7 इंच का फुल एचडी+ डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. बता दें यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. Galaxy Z Flip 5 का सेकेंडरी डिस्प्ले 3.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है, यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. टूटने से बचाने के लिए कंपनी ने इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया है. अगर आप हैवी टास्किंग करते हैं तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और साथ ही इसमें 8GB तक रैम के साथ 512 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.

बात करें Motorola Razr 40 Ultra की तो कंपनी ने इस स्मार्टोहों में 6.9 इंच की फुल एचडी+ pOLED 10 बिट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इस डिस्प्ले के डिस्प्ले के साथ 165Hz फास्ट रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. बात करें इसके सेकंडरी डिस्प्ले की तो इसमें आपको एक 3.6 इंच का pOLED देखने को मिल जाता है, सेकंडरी डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले को टूटने से और नुकसान से बचाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है. Motorola ने Razr 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और इसके साथ ही 8GB LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया है.

Galaxy Z Flip 5 vs Razr 40 Ultra Camera

Galaxy Z Flip 5 में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 12MP का है और वहीं, इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा भी 12MP का दिया गया है. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी दिया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 10MP का शूटर दिया है.

Moto Razr 40 Ultra के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें भी आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. मोटो के इस स्मार्टफोन के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि, इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा 13MP का है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का शूटर दिया गया है.

Samsung Galaxy Z Flip 5 vs Moto Razr 40 Ultra Price

अगर आप Samsung Galaxy Z Flip 5 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन को क्रीम, ग्रेफाइट, लावेंडर और मिंट कलर में बायर्स के लिए उपलब्ध कराया है. बता दें इस स्मार्टफोन के 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये रखी गयी है जबकि, 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गयी है.

Moto ने Razr 40 Ultra को 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत स्मार्टफोन के 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के लिए रखी गयी है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को वाइवा मैजेंटा और इनफाइनाइट ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें