16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung इन स्मार्टफोन्स के लिए लाया नया प्राइवेसी फीचर, इसकी यह खूबी है खास…

Samsung, samsung galaxy a71, samsung galaxy a51, samsung altlife, samsung make for India, samsung make for India features: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मुहैया कराने के इरादे से एक नया फीचर पेश किया है. सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स पावर की पर डबल क्लिक कर नॉर्मल मोड और प्राइवेट मोड (सुरक्षित फोल्डर) के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं.

Samsung Galaxy A71, Samsung Galaxy A51, Samsung Altz Life: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मुहैया कराने के इरादे से एक नया फीचर पेश किया है.

सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स पावर की पर डबल क्लिक कर नॉर्मल मोड और प्राइवेट मोड (सुरक्षित फोल्डर) के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं. AltZLife फीचर गैलेक्सी A71 और गैलेक्सी A51 के मौजूदा और नये यूजर्स के लिए 10 अगस्त, 2020 से एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा.

मनु शर्मा, सीनियर डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा- इंडस्ट्री-फस्ट इनोवेशन के तौर पर इस इंटेलिजेंट फीचर को उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरत, विशेषकर युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो अपने स्मार्टफोन में कंटेंट के स्टोर और एक्सेस के लिए अत्यधिक प्राइवेसी चाहते हैं. यह नया फीचर उन सभी चिंताओं को खत्म करता है, जिनका सामना अक्सर यूजर्स अपना स्मार्टफोन किसी दूसरे को देते समय करते हैं.

Also Read: Samsung Galaxy A51 हुआ सस्ता, इन खूबियों ने बनाया सबसे ज्यादा बिकनेवाला स्मार्टफोन

सैमसंग द्वारा की गयी एक रिसर्च के मुताबिक, युवा पीढ़ी के 79 प्रतिशत उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन में इमेज, एप्लीकेशंस और प्राइवेट चैट जैसा कंटेंट होता है, जिसे वह अपने परिवार या अन्य किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं. इसके अलावा, वे इस तथ्य को भी छुपाना चाहते हैं कि उनके पास ऐसी चीजें हैं जिन्हें वह किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते.

AltZLife के हिस्से के रूप में दो ‘मेक फॉर इंडिया’ सॉल्यूशंस – Quick Switch और Content Suggestions को युवा इंजीनियर्स द्वारा बेंगलुरु और नोएडा स्थित सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट में उपभोक्ता रिसर्च के परिणामों का उपयोग कर विकसित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें