18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Simple Energy ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One, OLA – Ather के मुकाबले को ऐसा है कंपनी का प्लान

बेंगलुरु में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है. कंपनी ने इस मौके पर बताया कि इसका 750 वॉट चार्जर वाला मॉडल 1.58 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

Simple Energy Electric Scooter Simple One : इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने आधिकारिक तौर पर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन पेश कर दिया है. बेंगलुरु में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है. कंपनी ने इस मौके पर बताया कि इसका 750 वॉट चार्जर वाला मॉडल 1.58 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

सिंपल एनर्जी ने 15 अगस्त, 2021 को 1.10 लाख रुपये की कीमत के साथ वैश्विक स्तर पर अपने पहले वाहन से पर्दा उठाया था. सिंपल एनर्जी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा कि ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति छह जून से शुरू होगी. सबसे पहले बेंगलुरु में ग्राहकों को गाड़ियां सौंपी जाएंगी.

Also Read: EV: जून से महंगे हो जाएंगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, FAME-2 सब्सिडी में हुई कटौती

उन्होंने कहा कि कंपनी की अगले 12-18 महीनों में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है ताकि भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाई जा सके. सिंपल एनर्जी शूलागिरी में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए पहले ही 110 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें