Smartphone Under 10000, Realme C20: रियलमी ने अपने लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme C20 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी C सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी है. इसके साथ ही, रियलमी C20 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलेगा.
Realme C20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. साथ ही, इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. वहीं, यह डिवाइस एंड्राॅयड 10 पर आधारित रियलमी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Realme C20 के फीचर्स
-
Display : 6.50 inch (720×1600)
-
Processor : MediaTek Helio G35
-
OS : Android 10
-
RAM : 2GB
-
Storage : 32GB
-
Front Camera : 5MP
-
Rear Camera : 8MP
-
Battery Capacity : 5000mAh
Realme C20 स्मार्टफोन को फिलहाल वियतनाम में लॉन्च किये गया है, जहां इसकी कीमत VND 2,490,001 (लगभग 7,850 रुपये) है. इस हैंडसेट को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. रियलमी सी20 की भारत सहित अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी आनी अभी बाकी है.
Also Read: 48MP क्वॉड कैमरा और 6GB रैम के साथ आया Nokia का नया स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां
Also Read: Samsung का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M02s कैसा है? जानें खूबियां